BHOPAL : बड़े तालाब में नाव पर बैठकर शराबखोरी करते 8 युवकों के सोशल मीडिया पर शराब पीने का वीडियो वायरल
भोपाल। राजधानी भोपाल में सोशल मीडिया पर एक कथित वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 6 से 8 युवक एक नाव में बैठकर शराब पीते हुए दिखाई दे रहे है। यह वीडियो वीआईपी रोड के नीचे का बताया जा रहा है। जिसमें सभी युवक बड़े तालाब में नाव में बैठकर शराब पी रहे हैं।
हालांकि ये वीडियो कितने दिनों पुराना है इसकी जांच होने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल बड़े तालाब में युवकों द्वारा नाव में बैठकर शराब पीने का वीडियो देर रात का बताया जा रहा है। वीआईपी रोड के पास टहल रहे एक युवक ने उन्हें देखकर अपने मोबाइल में उनका वीडियो बना लिया। कैमरा देखते ही युवकों ने कहा कि वे यहां टाइम पास कर रहे हैं।
उन्हें इस रोड पर हो रही पुलिस की गश्त का भी डर नहीं नजर आ रहा। इस तरह की लापरवाही के चलते तालाब में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि ये युवक खुले आम जिम्मेदारों की पोल खोल रहे हैं !