BHOPAL LIVE : देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, कल लेंगे विधानसभा अध्यक्ष पद कि शपथ

 

BHOPAL LIVE : देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन,  कल लेंगे विधानसभा अध्यक्ष पद कि शपथ

भोपाल। गिरीश गौतम मध्यप्रदेश विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे। गिरीश गौतम रीवा के देवतालाब से बीजेपी से विधायक हैं। रीवा भाजपा के वरिष्ठ नेता व देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल, सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह सहित अन्य विधायक रहें उपस्थित।

विंध्य को मिला विधानसभा अध्यक्ष का पद

देवतलाब विधानसभा क्षेत्र के विधायक गिरीश गौतम को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर केंद्रीय संगठन एवं प्रदेश संगठन को गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने धन्यवाद एवं आभार जताया है, 

और इस अवसर पर  सभी विंध्यवासियों को उन्होंने शुभकामनाएँ दी, और नवागत विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को हार्दिक बधाई दी है. 

गिरीश गौतम कल लेंगे विधानसभा अध्यक्ष पद कि शपथ

देवतालाब विधायक गिरीश गौतम का विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने के लिए नाम फाइनल होने के बाद मनगवां देवतालाब क्षेत्र के भारी समर्थक भोपाल के लिए कई वाहनों से हुए रवाना, दिनांक 21 फरवरी को गिरीश गौतम विधानसभा अध्यक्ष पद कि लेंगे शपथ. 

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के खिलाफ चुनाव लड़कर शुरू किया था राजनीतिक सफर, 232 वोट से हराकर बने थे विधायक, आज खुद बने विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम

बता दें कि आज बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव से भी मुलाकात करेंगे । MP विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए विंध्य से 3 नामों पर चर्चा चल रही थी। गिरीश गौतम, केदार शुक्ला, राजेंद्र शुक्ला दावेदारों की रेस में शामिल थे।

विधानसभा अध्यक्ष की रेस में आगे चल रहे पूर्व मंत्री बनेंगे गिरीश गौतम के प्रस्तावक, नामंकन दाखिल करने से पहले CM हाउस में लगा जमावड़ा

विधानसभा के नए अध्यक्ष को लेकर कल प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और CM शिवराज सिंह चौहान के बीच लंबी चर्चा हुई थी। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली में आज पदाधिकारियों की बैठक में भी शामिल होंगे ।

Related Topics

Latest News