मजाक-मजाक में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर में भर दी हवा, मौत, तीन आरोपियों ने दिया शर्मनाक घटना को अंजाम

 

मजाक-मजाक में नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर में भर दी हवा, मौत, तीन आरोपियों ने दिया शर्मनाक घटना को अंजाम

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन लोगों ने नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लीनर से हवा भर दी। इस घटना में नाबालिग की मौत हो गई। बताया गया​ कि नाबालिग ने अस्पताल ले जाते वक्त वहां मौजूद लोगों को आरोपियों के नाम बताए हैं, जिसके आधार पर तीन आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। ALSO READ MORE UP : करंट लगने के बाद काटने पड़े थे दोनों हाथ, प्रगति आज चलाती है मोबाइल, लैपटॉप

मिली जानकारी के अनुसार मामला गुरुनानक राइस मिल का है, जहां घर की माली हालत नाजुक होने और पिता को चोट लगने के कारण 14 साल का मासूम काम करने जाता था। इसी राइस मिल में चार और युवक भी काम करते थे। बताया गया​ कि लंच टाइम के दौरान दो युवकों ने मजाक-मजाक में युवक को पकड़ लिया और अपने एक अन्य दोस्त की मदद से उसके प्राइवेट पार्ट में वैक्यूम क्लिनर से हवा भर दी। ALSO READ MORE : सोशल मीडिया को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन, पढ़ ले ये काम की खबर

इस घटना में नाबालिग की हालत खराब होने लगी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान नाबालिग की मौत हो गई। ALSO READ MORE : सोशल साइट्स पर दोस्ती : खुद को बड़ा बिजनेसमैन बताकर की दोस्ती, रिश्ता टूटा तो युवती के पर्सनल फोटो वायरल कर वसूले 4.30 लाख रुपये

जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने कहा कि हवा की वजह से उसकी आंत फंट गई। डॉक्टरों ने नाबालिग का इलाज करने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत में सुधार न आने पर नाबालिग को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ALSO READ MORE : शर्मनाक : शादी का सपना दिखा फुफेरी बहन के साथ दुष्कर्म, मुकरने पर मामला दर्ज

Related Topics

Latest News