REWA : विस अध्यक्ष गिरीश गौतम के स्वागत के लिए 5 हाथियों को लेकर महावत रीवा पहुंचेंगे

 

REWA : विस अध्यक्ष गिरीश गौतम के स्वागत के लिए 5 हाथियों को लेकर महावत रीवा पहुंचेंगे

रीवा । देवतालाब क्षेत्र के विधायक को मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने के बाद इन के स्वागत के लिए समर्थकों में काफी उत्साह है। 6 मार्च को प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम चार्टर्ड प्लेन से भोपाल से रीवा पहुंच रहे हैं।

छग नक्सल IED ब्लास्ट की चपेट में आया रीवा का CAF हेड कांस्टेबल : निर्माणाधीन पुल की सुरक्षा में तैनात था शहीद

जिनके स्वागत तैयारी के लिए रीवा से लेकर हनुमाना तक लोग स्वागत गेट कट आउट बैनर सहित विभिन्न प्रकार की साज-सज्जाा करने में जुटे हुए हैं तो दूसरी ओर इनके कई प्रबल समर्थक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के स्वागत के लिए अनोखा तरीका अपनाकर स्वागत करने की तैयारी में जुट गए हैं इसी परिपेक्ष में प्रयागराज से 5 हाथिया मंगाई गई है जोकि 6 मार्च को सुबह हाथी रीवा पहुंच जाएगी फिलहाल एक हाथी प्रयागराज से मनगवां होते हुए रीवा पहुंचेगी। आज गुरुवार को प्रयागराज से चलकर मनगवां एक हाथी को महावत लेकर पहुंचा है महावत बबलू नाम के व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताएं विधानसभा अध्यक्ष के स्वागत जुलूस में हाथी का जत्था शामिल होगा 4 हाथी और पीछे-पीछे आ रही है जो सभी 6 मार्च को रीवा पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष के स्वागत रैली शामिल होगा।

आयुष्मान बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा द्वारा आयुष्मान भारत निरामयम योजना के अंतर्गत बाईक रैली निकाली गई। जिला न्यायालय से जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह द्वारा बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत निरामयम का संचालन 2018 से किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को पॉच लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस आयुष्मान रैली का उद्देश्य आयुष्मान भारत निरामयम योजना का प्रचार-प्रसार एवं पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की गरीबी उन्मूलन योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड प्रदान करने हेतु हितग्राहियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वांलेटियर्स द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।

दी जानकारी

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विपिन कुमार लवानिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में 01 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 आपके द्वार-आयुष्मान अभियान का संचालन शासन द्वारा किया जा रहा है, जिन पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने है वे लोक सेवा केंद्र, जनपद पंचायत ,कॉमन सर्विस सेंटर में संपर्क करें। जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी संबल कार्ड धारी , खाद्यान पर्ची धारी एवं अन्य सभी लोग जिनका नाम एसईसी सूची में है वे सभी आयुष्मान कार्ड के पात्र है। कार्ड बनवाने के लिए अपने परिवार की समग्र आईडी, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इन में से कोई भी दस्तावेज लेकर लोक सेवा केंद्र, जनपद पंचायत या कॉमन सर्विस सेंटर में संपर्क करें।

ये रहे उपस्थित

बाईक रैली के आयोजन में अपर जिला न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट योगीराज पाण्डेय, शंशाक सिंह , महेन्द्र कुमार उइके , रेशमा खातून एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर्स धर्मेन्द्र नापित, नपेन्द्र पाण्डेय, अजय सेन, मीना सिंह, भीम सिंह, अरविन्द द्विवेदी, शत्रुघ्न शुक्ला इत्यादि उपस्थित थे। बाईक रैली जिला न्यायालय से अग्रसेन चैक, घोड़ा चौराहा, प्रकाश चौराहा, शिल्पी प्लाजा, अस्पताल चौराहा संजय गांधी अस्पताल से होते हुए जिला चिकित्सालय बिछिया में समाप्त हुई।

Related Topics

Latest News