Corona Vaccination: केंद्र सरकार देगी 150 रुपए प्रति खुराक के हिसाब से खरीदकर राज्यों में बिल्कुल मुफ्त वैक्सीन
केंद्र सरकार ने एक मई से देश में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के तहत 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने की अनुमति देने की घोषणा की है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के पंजीकरण के लिए कोविन पोर्टल 24 अप्रैल तक तैयार हो जाएगा। टीकाकरण का समय लेने के लिए (एक मई से) पंजीकरण 28 अप्रैल से शुरू होगा।
कोरोना का टीका लगवाने के लिए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का पंजीकरण 28 अप्रैल से कोविन या आरोग्य सेतु एप पर शुरू होगा। यह जानकारी गुरुवार को अधिकारियों ने दी। पंजीकरण के लिए प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज जमा करने के नियम पहले के चरण की तरह ही हैं। उल्लेखनीय है कि एक मई से निजी कोरोना टीकाकरण केंद्र, जो मौजूदा व्यवस्था में सरकार से टीका ले रहे हैं, अब सीधे उत्पादनकर्ताओं से टीका खरीद कर सकेंगे। वैक्सीन उत्पादनकर्ताओं को राज्यों व निजी अस्पतालों को दी जाने वाली 50 फीसद सप्लाई के लिए पहली मई तक कीमत बतानी होगी। कोविशील्ड बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए 400 रुपये और निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति डोज की कीमत तय की है।