REWA : एएसआई ने चिरहुला मंदिर के पुजारी को दिखाई खाकी की धौंस; कहा- आया हूं तो दर्शन करके ही जाउंगा, पुजारी ने SP से की शिकायत : निलंबित

 

REWA : एएसआई ने चिरहुला मंदिर के पुजारी को दिखाई खाकी की धौंस; कहा- आया हूं तो दर्शन करके ही जाउंगा, पुजारी ने SP से की शिकायत : निलंबित

रीवा। शनिवार शाम एएसआई ने चिरहुला मंदिर में पहुंचकर मंदिर के गेट खुलवाने को लेकर हंगामा कर दिया। एएसआई ने गेट खोलने पर अड़ा रहा। पुजारी ने लॉकडाउन का हवाला देकर मना कर दिया। इसके बाद एएसआई ने कहा- आया हूं तो, हनुमान जी के दर्शन करके ही जाउंगा। चाहे जो हो जाए। ​पु​जारी ने बिछिया पुलिस, कंट्रोल रूप और एसपी को सूचना दी। बिछिया पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एएसआई साथी पुलिसकर्मियों पर भी भड़क गया। एसपी ने एएसआई को निलंबित कर दिया। साथ ही, पुलिसकर्मी को वाहन में बिठाकर घर भिजवाया।

कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों के लिए ज्यादा खतरे के संकेत, इंदौर के अरबिंदो में 12 बच्चे भर्ती तो चार की मौत : जांच में मल्टी सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम मिला

जानकारी के मुताबिक शनिवार को एसपी कार्यालय में पदस्थ एएसआई राजनारायण द्विवेदी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पुजारी से दरवाजा खोलने के लिए कहा। जब पुजारी ने कोरोना कर्फ्यू के कारण मंदिर बंद होने की बात कही, तो वह भड़क गया। वह धमकी देते हुए हंगामा करने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। सभी ने मंदिर खुलने के प्रतिबंध के बारे में बताया। फिर भी वह खाकी की धौंस दिखाता रहा।

राजधानी समेत 22 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की संभावना

बिछिया पुलिस को दी सूचना

लोगों ने मामले की सूचना बिछिया पुलिस को दी गई। साथ ही, एसपी को भी अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक ने एएसआई को निलंबित कर दिया। फिर भी एएसआई भड़कता रहा। अंत में पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर आरोपी पुलिसकर्मी को घर तक छोड़ने गई। लोगों का कहना था कि एसपी ने निलंबित कर खानापूर्ति कर दी, जबकि आरोपी को जुर्माना करते हुए जेल भेजना चाहिए था।

Related Topics

Latest News