MP : अजब गजब / 4 साल तक रहे लिव इन रिलेशन में, अब प्रेमी ने रचाई शादी, प्रेमिका के विरोध पर बोला- मैं वीडियो वायरल कर दूंगा

 

MP : अजब गजब / 4 साल तक रहे लिव इन रिलेशन में, अब प्रेमी ने रचाई शादी, प्रेमिका के विरोध पर बोला- मैं वीडियो वायरल कर दूंगा

भिंड शहर में प्रेमी- प्रेमिका का अनोखा केस सामने आया। बीते दिनों से कोतवाली थाना पुलिस के पास एक विवाहिता अपने प्रेमी पर मामला दर्ज कराने के चक्कर काट रही है। महिला का कहना है कि उसका पति गुजरात में रहता है। वो पिछले 4 साल से प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। अब प्रेमी ने धोखा देकर शादी कर ली है।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें : इंदौर से हावड़ा जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त : सभी यात्रियों के कन्फर्म टिकट का 100 फीसदी किराया होगा रिफंड

हालांकि महिला स्वयं शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है। इस मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस पशोपेश में पड़ी हुई है। हालांकि पुलिस ने महिला की बात को सुनकर आवेदन लेकर मामला चलता कर दिया है। जब महिला ने ज्यादा दबाव बनाया तो पुलिस ने कह दिया कि पूरे मामले की जांच होगी। इसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।

मेरी मर्जी .. मैं कलेक्टर हूँ . : जनसंपर्क अधिकारी काे ट्रांसफर कर रिलीव किया, जनसंपर्क आयुक्त बोले: कलेक्टर को अधिकार ही नहीं

भिंड शहर के आर्य नगर में रहने वाली 28 वर्षीय विवाहिता का प्रेम प्रसंग पिछले चार साल से पावई थाना क्षेत्र में रहने वाले 26 वर्षीय एक युवक से चल रहा था। यह महिला का पति अहमदाबाद में एक रेस्टोरेंट चलता था। पावई थाना क्षेत्र के रहने वाला युवक, महिला के देवर का दोस्त था। दोनों में प्रेम हो गया और दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे। पिछले चार साल से महिला अपने पति से दूर होकर प्रेमी के साथ हर करवा चौथ मनाती थी। प्रेमी का चेहरा देखकर व्रत तोड़ती थी। यह प्रेमी पेशे से ड्राइवर है।

31 मई तक बंद, कोई छूट नहीं; जून के पहले हफ्ते से ही चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे जिले

बीते दिनों जब युवक की सगाई पक्की हुई तो प्रेमिका नाराज हो उठी। उसने सगाई तोड़ने के लिए दबाव बनाया। इस पर प्रेमी ने कहा कि मैं शादी नहीं करूंगा। शादी के मंडप से भाग आऊंगा। इसके बाद बीते रोज युवक ने शादी रचा ली। शादी वाले दिन से ही महिला पुलिस कोतवाली पुलिस के चक्कर काट रही है। महिला का आरोप है कि यह शिकायती आवेदन पुलिस थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक में दे चुकी हूं। कहीं कोई सुनवाई मेरी नहीं हो रही है।

1 जून से खुलने लगेगीं शहर की एक्टिविटी : सबसे पहले किराना दुकानें खुलेंगी, फिर थोक कारोबार : रेस्टाेरेंट को मिलेगी टेक अवे की सुविधा

प्रेमिका के विरोध पर प्रेमी बोला- मैं जान से खत्म कर दूंगा

बीते दिनों प्रेमी की शादी पर जब प्रेमिका ने विरोध किया तो उसने अपने साथियों के साथ महिला को धमकी दे दी। महिला का आरोप है कि वह कह रहा है कि वो मेरे वीडियो वायरल कर देगा। वो मेरे बच्चों के मारने की धमकी दे रहा है। प्रेमी युवक मेरी सोने की चैन व 57 हजार नकदी ले गया। प्रेमिका का कहना है कि यह बात की जानकारी मेरे ससुराल वाले व पति को भी है। ससुराल वाले, मुझे से दूर हो गए। जबकि पति का कहना है कि युवक को सबक सिखाना होगा।

Related Topics

Latest News