DAVV का एग्जाम शेड्यूल जारी : जून के तीसरे हफ्ते से आयोजित होंगी परीक्षाएं, B.COM, BA और BSC फाइनल ईयर एग्जाम, जुलाई में शेष परीक्षाएं

 

DAVV का एग्जाम शेड्यूल जारी : जून के तीसरे हफ्ते से आयोजित होंगी परीक्षाएं, B.COM, BA और BSC फाइनल ईयर एग्जाम, जुलाई में शेष परीक्षाएं

इंदौर. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की ओर से उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, बीकॉम, बीए और बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षाएं जून के तीसरे हफ्ते से आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं ओपन बुक पेटर्न पर आधारित होंगी। वहीं, एमकॉम, एमए और एमएससी फाइनल एग्जाम भी इसी के साथ लिया जाएगा।

15 जून के बाद UNLOCK की नई गाइडलाइन, 40 दिन से ज्यादा समय से बंद भोपाल और इंदौर राहत देने की आशंका : 11 से 5 बजे तक बाजार खुलने की सिफारिश

इस अवधि में जमा करने होंगे परीक्षा फार्म

संबंधित विद्यार्थी इनमें से किसी भी विषय पर परीक्षा को देने के लिये जून के पहले सप्ताह में ऑनलाइन फार्म जमा कर सकता है। अंडर ग्रेजुएशन के पहले और दूसरे वर्ष की परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में ओपन बुक सिस्टम से ही ही ली जाएगी। साथ ही, पोस्ट ग्रेजुएशन के दूसरे सेमेस्टर की भी एग्जाम होगी। इस पीजी एग्जाम के फॉर्म जून के पहले हफ्ते में ऑनलाइन ही जमा करने होंगे।

1 जून से अनलॉक में इन्हें मिलेगी छूट, हर शनिवार रात से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू : 5% से कम और अधिक संक्रमण वाले जिलों के नियम अलग

बीबीए और बीसीए अंतिम सेमेस्टर

बीबीए और बीसीए आखिरी सेमेस्टर के एग्जाम जून के तीसरे हफ्ते और दूसरे व चौथे सेमेस्टर की जुलाई के पहले हफ्ते में ओपन बुक सिस्टम से आयोजित की गई है। एमबीए आखिरी सेमेस्टर के एग्जाम जून तीसरे हफ्ते में और दूसरे सेमेस्टर की जुलाई पहले हफ्ते में ओपन बुक सिस्टम पर ही आधारित होंगे।

गाइडलाइन जारी / एक जून से पुनः जीवन यापन की गतिविधियों को पटरी पर लाने शासन ने दी अनुमति : क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप तय करेंगे क्या खुलेगा और क्या नहीं

इतने छात्र होंगे परीक्षा में शामिल

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय में 58 हजार छात्र अंडर ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में शामिल होंगे। 72 हजार छात्र सेकंड ईयर में। 85 हजार छात्र प्रथम वर्ष में। 10 हजार पीजी फाइनल में और 12 हजार छात्र दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल होंगे।

Related Topics

Latest News