UNLOCK MP : कल से 100% अधिकारियों और 50% कर्मचारियों को ऑफिस आने के निर्देश जारी
भोपाल। मध्यप्रदेश में एक जून से अनलॉक की तैयारी शुरू हो गई है। राज्य शासन ने सबसे पहले सरकारी ऑफिस में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। एक जून से सभी सरकारी दफ्तरों में शत-प्रतिशत अधिकारी उपस्थित रहेंगे। अत्यावश्यक सेवाएं देने वाले कार्यालयों को छोड़कर शेष ऑफिस 100ऽ अधिकारियों एवं 50ऽ कर्मचारियों के साथ संचालित किए जाएंगे। यह निर्देश 15 जून तक प्रभावशील रहेंगे।
आवश्यक सेवा के दायरे में आने वाले
कलेक्ट्रेट, पुलिस, आपदा प्रबंधन, फायर, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, जेल, राजस्व, पेयजल आपूर्ति, नगरीय प्रशासन, ग्रामीण विकास, विद्युत प्रदाय, सार्वजनिक परिवहन, कोषालय और पंजीयन सम्मिलित हैं। इसके अलावा भी अत्यावश्यक सेवाओं का निर्धारण जिला कलेक्टर कर सकेंगे।
न्यू मार्केट में दुकानों के सामने
इधर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल के न्यू मार्केट में दुकानों के सामने गोले बनाए। भोपाल प्रदेश के उन 7 शहरों में शामिल है, जहां अभी भी कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या अधिक है। इसी कारण अन्य जगहों की तरह भोपाल में कर्फ्यू में कम ढील जाने की संभावना है।