REWA CORONA UPDATE : जिले को मिल रही कोरोना से राहत : 22 मई से जिले में घटा संक्रमण, 23 मई को 59, 24 मई को 46 : 225 मरीज हुए स्वस्थ्य
रीवा। कोरोना महामारी का दंश झेल रहे रीवा जिले के लिए अब राहत की खबर है। यहां बीते तीन दिन से एकदम संक्रमण घट गया है। 22 मई को जहां 97 पॉजिटिव केस के साथ संक्रमण दर कम हुई। वहीं 23 मई को 59 तो 24 मई को 46 नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को संजीवनी मिली है।
कयास है कि 31 मई से पहले जिले में सभी एक्टिव केस ठीक हो जाए। जिसके बाद लॉकडाउन से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे किल कोरोना अभियान के सर्वे में उसी तरह संक्रमित मिल रहे है। जिनको स्वास्थ्य विभाग की मदद से गांव में ही दवा किट दी जा रही है। साथ ही गंभीर मरीजों को जेपी के कोविड सेंटर भेजा जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में 46 नए कोरोना संक्रमित सामने आएं है। जिसमें आरटी-पीसीआर के 838 सैंपल में 30 संक्रमित मरीज मिले। वहीं रैपिड एंटीजन के 584 जांच में 16 पॉजिटिव आए हैं। कुल 1422 सैंपल में 46 पॉजिटिव आए हैं। अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 1310 हो गई है। जो महीनों की मेहनत के बाद कम हुई है। जबकि 225 नए मरीज स्वस्थ्य होकर अपने अपने घर पहुंचे हैं। अभी तक 16143 कुल पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जहां स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 14735 है। हालांकि सरकारी रिकॉर्ड में अभी तक महज 98 मौतें ही हुई हैं। वहीं मृत्यु के नए प्रकरण चार आएं हैं।
मई माह में आए केस
1 मई 346
2 मई 339
3 मई 330
4 मई 341
5 मई 301
6 मई 309
7 मई 313
8 मई 297
9 मई 263
10 मई 251
11 मई 249
12 मई 232
13 मई 226
14 मई 225
15 मई 189
16 मई 170
17 मई 158
18 मई 175
19 मई 158
20 मई 148
21 मई 127
22 मई 97
23 मई 59
24 मई 46
कुल केस 5349
(स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के आधार पर)