REWA : पुलिस अधीक्षक के संकेत के बाद दिखा एक्शन : 27 उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर : देखे पूरी लिस्ट
रीवा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने सोमवार सुबह कार्यवाहक उप निरीक्षकों समेत 6 सब इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो ज्यादातर उप निरीक्षक वर्षों से एक ही जगह पर पदस्थ थे। वे टास्क देने के बाद भी कसौटियों पर खरे नहीं उतर रहे थे। ऐसे में आए दिन वरिष्ठ अधिकारियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में 22 मई की से जारी हुआ तबादला आदेश 24 मई को सुबह वायरल किया गया।
वहीं, रविवार शाम मनगवां थाना खेत्र में जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस की छीछालेदर हुई थी। ऐसे में रविवार रात ही एसपी ने एक्शन का संकेत दिया था। सुबह पुलिस अधिकारी अपने कार्य स्थल पहुंचे तो एसपी का आदेश पहुंच गया।
मनगवां के नए कोतवाल होंगे केपी त्रिपाठी
मनगवां थाने से महज कुछ दूर जुआ खिलवाने का वीडियो वायरल हुआ था। यहां थाना प्रभारी के शह होने का दावा किया जा रहा था। इसके बाद एसपी राकेश सिंह ने सब इंस्पेक्टर उदय भान सिंह पेंड्रा उर्फ यूवी सिंह को तत्काल प्रभाव से हटाने की बात कही। हालांकि अब यूवी सिंह का तबादला थाना प्रभारी मनगवां से लालगांव चौकी कर दिया गया है। वहीं, कार्यवाहक निरीक्षक केपी त्रिपाठी को मनगवां थाने का नया प्रभारी बनाया गया। अभी तक वो आईजी कार्यालय पर तैनात थे। इसके पहले वे सतना जिले के धारकुंडी, जसो आदि थाना में सेवाएं दे चुके हैं।
इन कार्यवाहक एसआई को किया यहां से वहां
- कार्य उनि लाल बहादुर सिंह चौहान को चोरहट थाना से नईगढ़ी थाना
- कार्य० उनि विष्णुदेव द्विवेदी को बिछिया थाना से सिविल लाइन थाना
- कार्य० उनि बालेन्द्र सिंह को बैकुंठपुर थाना से थाना थाना
- कार्य० उनि जहीदुनिशा को डीसीआरबी रीवा से डीसीआरबी रीवा
- कार्य० उनि रामप्रकाश पाण्डेय को थाना मउगंज से सिरमौर थाना
- कार्य0 उनि कन्हैयालाल वर्मा को जिविशा रीवा से जिविशा रीवा
- कार्यo उनि गौरीशंकर मिश्रा को चौकी गंगेव से मउगंज थाना
- कार्य० उनि सुशील सिंह बघेल को कोतवाली थाना से चौकी गंगेव
- कार्य0 उनि गजेन्द्र सिंह परिहार को समान थाना से गोविंदगढ़ थाना
- कार्य उनि इन्द्रदेव सिंह को चाकघाट थाना से चाकघाट थाना
- कार्य० उनि रामपाल नट को मउगंज थाना से हनुमाना थाना
- कार्य0 उनि महेन्द्र कुमार मिश्रा को विवि थाना से चोरहटा थाना
- कार्यo उनि रामबचन त्रिपाठी को पुलिस लाइन से पुलिस लाइन
- कार्य० उनि लक्ष्मण प्रसाद बुनकर को जवा थाना से कोतवाली थाना
- कार्य0 उनि बद्री प्रसाद वर्मा को जवा थाना से सिविल लाइन थाना
- कार्य० उनि रामप्रसाद प्रजापति को सिविल लाइन थाना से कोतवाली थाना
- कार्य० उनि दलजीत सिंह बागरी को गढ़ थाना से गोविंदगढ़ थाना
- कार्य० उनि कोदूलाल बागरी को पुलिस लाइन से चोरहटा थाना
- कार्य० उनि नारायण बागरी को सिविल लाइन से महिला थाना
- कार्य० उनि राममिलन कुम्हार को मनगवां थाना से मनगंवा थाना
- कार्य० उनि रामलाल यादव को सगरा थाना से सिविल लाइन थाना
- कार्य० उनि रामयश रावत को कोतवाली थाना से कोतवाली थाना
- कार्य० उनि पार्वती देवी को सेमरिया थाना से विवि थाना
- कार्य0 उनि राजभान सिंह को सिविल लाइन से सिविल लाइन
- कार्य उनि ललन सिंह नेताम को कोतवाली थाना से कोतवाली थाना
- कार्य० उनि जगत सिंह को चौकी जुड़वानी सेमरिया से गोविंदगढ़ थाना
- कार्य० उनि लालबहादुर सिंह गोड को नईगढ़ी थाना से सिविल लाइन
- उनि० अमित गोटिया को चौकी गढ़ी जनेह से समान थाना
- उनि० व्ही०सी० विश्वास को चौकी त्योंथर सोहागी से बैकुंठपुर थाना
- उनि राहुल सोनकर को बैकुंठपुर थाना से सिविल लाइन थाना
- उनि बालकेश सिंह को पुलिस लाइन से सिविल लाइन थाना
- उनि यू. बी. सिंह को मनगवां थाना से लालगांव चौकी
- उनि. संजीव शर्मा को लालगांव चौकी से चौकी त्योथर सोहागी