REWA : फिर दहला रीवा / दो दर्जन बदमाशों ने मोहल्ले में घुसकर कट्टे से 15 मिनट तक की दनादन फायरिंग : इलाके में मचा हड़कंप
(ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा। शहर में मंगलवार की दोपहर एक दर्जन शरारती तत्वों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। वे मोहल्ले में पहुंचते ही पहले कट्टे से चार फायर किए। फिर करीब 15 मिनट तक पत्थरबाजी करते रहे। वारदात के बाद घर के अंदर मौजूद पीड़ित परिवार ने तुरंत डायल 100 को सूचना दी। फिर भी पुलिस नहीं पहुंची। जब आरोपी दहशत फैलाने के बाद कॉलोनी से चले गए तो पीड़ित खुद रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचा।
पुलिस अधीक्षक के संकेत के बाद दिखा एक्शन : 27 उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर : देखे पूरी लिस्ट
विश्वविद्यालय थाने पहुंचे पीड़ित ने दावा किया है कि कट्टे से फायर कर करीब 200 पत्थर बरसाए गए। फिर कार का कांच तोड़कर करीब 75 हजार के लूट की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस ने फायरिंग और लूट की घटना होने से इनकार किया है।
वार्ड क्रमांक 10 निवासी निशांत तिवारी का दवा है कि अनंतपुर अंतर्गत अरूण नगर कालोनी में दोपहर को एक दर्जन बाइक सवार अचानक पहुंचे। जो घर के सामने खड़े होकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। जब तक पीड़ित परिवार के सदस्य कुछ समझ पाते, तब तक आरोपियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। वे घर में लगी खिड़कियों के कांच को छलनी कर दिए। इसके बाद चलते हुए कार में कांच फोड़कर 75 हजार रुपए भी निकाल लिए।
हालांकि पीड़ित का दावा है कि वे सभी जान पहचान के ही है। जो कुछ वर्षों तक बाहर थे। दो वर्ष पहले मेरी एजेंसी से कुछ उधारी भी ली थी। जिसका पैसा नहीं दिया था। ऐसे में आरोपी सोचे की पीड़ित डर गया है। इसलिए एक बार फिर शहर में धाक जमाने के लिए मेरे घर धमकी देने आए थे।
पीड़ित के घर से कारतूस के खोखे बरामद, पुलिस बोली- कुछ नहीं मिला
दिनदहाड़े फायरिंग की घटना के बाद मोहल्ले में हड़कंप की स्थितयां रही। कई लोगों ने खाली कारतूस के खोखे भी देखे। जिसकी फोटो खींच कर सोशल मीडिया में वायरल की गई। जब पुलिस जांच करने पहुंची तो उसको कुछ नहीं मिला। वहीं विश्वविद्यालय थाना प्रभारी उप निरीक्षक शिवपूजन सिंह बिसेन ने कहा कि लूट की अफवाह है। जब आरोपी घर के अंदर गए ही नहीं तो लूट कैसे हो सकती है। शिकायत के बाद मामले की जांच चल रही है। कारतूस के खोखे अभी तक बरामद नहीं हुए है। पुलिस जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182, 6262171534