MP : बर्थडे पार्टी में मेडिकल स्टूडेंट को बुलाकर केक में नशीला पदार्थ मिलाकर किया दुष्कर्म, फिर वीडियो बनाकर करता रहा शरीरिक शोषण
मेडिकल स्टूडेंट को केक में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाने के बाद दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। बेहोश होने पर आरोपी ने युवती का वीडियो बनाया, फिर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, तो आरोपी ने मंदिर में शादी कर ली। बाद में मामला ठंडा हुआ तो मुकर गया।
खजराना पुलिस ने नरसिंहपुर में रहने वाली 25 साल की युवती की शिकायत पर विनोद पंडित नाम के युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी से उसकी पुरानी दोस्ती है। आरोपी ने एक दिन उसे अपने जन्मदिन के बहाने से बुलाया। फिर केक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था। बाद में पीड़िता का अश्लील वीडियो बना लिया। उसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार शोषण करता रहा।