MP : अनलॉक के साथ बसों का संचालन शुरू : उज्जैन से इन जगहों के लिए बढ़ा किराया : देखे पूरी लिस्ट
अनलॉक के साथ ही एक जून यानी मंगलवार से बसों का संचालन शुरू हो जाएगा लेकिन सफर थोड़ा महंगा पड़ेगा। क्योंकि लॉकडाउन के दौरान अप्रैल में ही शासन की तरफ से बसों का किराया बढ़ा दिया था। नए स्लैब के हिसाब से अब उज्जैन से इंदौर किराया 76, शाजापुर व आगर का 91 और रतलाम का 132 रुपए कर दिया गया है।
इधर लंबे समय से बंद पड़ी हैं प्रति बस को चालू करने में संचालकों को 50 से 60 हजार रुपए क खर्च करने पड़ सकते हैं। बैटरी, डीजल, सर्विसिंग व टैक्स आदि में ये राशि खर्च होगी। मप्र बस ऑनर्स एसोसिएशन के संभागीय प्रभारी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि जिलेभर से विभिन्न रूटों पर करीब 500 बसें चलती हैं, शुरुआत में कुछ ही बसें चलेंगी।
दो जून की रोटी के लिए आज से शहर स-शर्त शुरू : निगरानी में रहेगा शहर, इन बातों क रखें ध्यान
धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ती जाएगी। बसें चलने से चालक, क्लीनर व अन्य सहयोगी कर्मचारियों को पुन: काम मिलने लगेगा। इधर आरटीओ संतोष मालवीय ने बताया कि जिनके पास पक्के परमिट हैं वे बसों का संचालन कर सकेंगे। बाकी अस्थाई परमिट मंगलवार से जारी करने शुरू कर दिए जाएंगे। वैसे भी केंद्र सरकार ने 31 मई तक सभी परमिट को मान्य कर दिया था।