MP BREAKING : सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, रविवार का कोरोना कर्फ्यू समाप्त : नियमित रूप से खुल सकेंगे सभी प्रतिष्ठान
MP Sunday Corona Curfew भोपाल। मध्यप्रदेश में रविवार को कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। प्रदेश में 35 जिले ऐसे हैं जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। MP में कोरोना के एक्टिव केस घट कर 1 हजार से कम हुए है। ऐसी स्थिति में रविवार का कोरोना कर्फ्यू तत्काल प्रभाव से समाप्त हो गया है। रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू पहले की तरह जारी रहेगा। रविवार को दुकानें कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोली जाएगी। वैक्सीनेशन में आज मध्यप्रदेश ने फिर रिकॉर्ड बनाया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी जानकरी
हम तत्काल प्रभाव से रविवार के #CoronaCurfew को समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियाँ जारी रखना हों, वे नियमानुसार #COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियाँ चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा। #MPFightsCorona
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2021
मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है,प्रदेश में अब 35 जिले में एक भी #COVID19 पॉज़िटिव केस नहीं आया है,पहली बार एक्टिव केस की संख्या घटकर एक हज़ार के नीचे आई है। हमारी पॉज़िटिविटी दर घटकर 0.06% रह गई है। ऐसी स्थिति में फिलहाल रविवार को भी #coronacurfew लगाना औचित्यहीन लग रहा है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2021
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा
मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है,प्रदेश में अब 35 जिले में एक भी COVID19 पॉज़िटिव केस नहीं आया है,पहली बार एक्टिव केस की संख्या घटकर एक हज़ार के नीचे आई है। हमारी पॉज़िटिविटी दर घटकर 0.06% रह गई है। ऐसी स्थिति में फिलहाल रविवार को भी coronacurfew लगाना औचित्यहीन लग रहा है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम तत्काल प्रभाव से रविवार के CoronaCurfew को समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियाँ जारी रखना हों, वे नियमानुसार COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियाँ चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा।
कोरोना कर्फ्यू समाप्त
आज शाम सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हम तत्काल प्रभाव से रविवार के को कोरोना कर्फ्यू समाप्त कर रहे हैं। जिन्हें अपनी दुकानें खोलना हों, आर्थिक गतिविधियाँ जारी रखना हों, वे नियमानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपनी गतिविधियां चालू रख सकते हैं। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू पूर्ववत जारी रहेगा।