MP : कटनी-बीना रूट पर 25 से 29 जून के बीच कई ट्रेनों के रूट में परविर्तन : ये ट्रेन रहेंगी निरस्त
पश्चिम मध्य रेल (पमरे) जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेलखंड पर मालखेड़ी-खुरई स्टेशन के बीच तीसरी लाइन को जोड़ने का काम शुरू होना है। मालखेड़ी स्टेशन पर नॉन इंटर लॉकिंग कार्य किए जाने है। इस कारण इस रूट से होकर चलने वाली एक गाड़ी को निरस्त किया गया है। एक गाड़ी को आंशिक निरस्त एवं 5 ट्रेनों को बदले हुए रूट से चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है।
पमरे के मुताबिक 25 से 29 जून तक इस रूट पर काम होना है। इसके चलते इस रूट से संचालित कई ट्रेनों को बदले हुए जबलपुर रूट से चलाने का निर्णय लिया गया है। कटनी-बीना-कटनी को आशंकि रूप से निरस्त रहेंगे।
ये ट्रेन रहेंगी निरस्त
रेलवे ने ट्रेन 01271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस स्पेशल को 25 से 28 जून तक और वापसी में ट्रेन 01272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस को 26 से 29 जून तक निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन
27 जून को 01703 रीवा-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया- कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदाराम नगर होकर जाएगी।
इसी प्रकार वापसी में 25 और 28 जून को गाड़ी संख्या 01704 डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस स्पेशल वाया-संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर जाएगी।
28 जून को 09091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-संत हिरदारामनगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर जायेगी।
26 जून को 02911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर जायेगी।
वापसी में 26 और 28 जून काे गाड़ी 02912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदाराम नगर होकर चलेगी।
25 जून को 05560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया-संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी।
28 जून को 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल वाया (कटनी मुड़वारा, बीना) परिवर्तित मार्ग वाया-इटारसी-संत हिरदाराम नगर स्टेशन होकर जाएगी।
वहीं 26 व 28 जून को 01465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल वाया (बीना, कटनी मुड़वारा) परिवर्तित मार्ग वाया-संत हिरदाराम नगर-इटारसी होकर जाएगी।
कटनी-बीना आंशिक निरस्त
26 से 29 जून तक कटनी-बीना-कटनी पैसेंजर 06621/06622 आंशिक निरस्त रहेगी। ये ट्रेन कटनी-खुरई-कटनी और खुरई-बीना-खुरई के बीच संचालित होगी।