REWA : एसपी की बड़ी कार्यवाही से मचा हड़कंप : चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मी निलंबित : जानिए मामला
रीवा। एक दिन पूर्व थाने के वाहन से कूदकर आरोपी के घायल होने के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इस पूरे मामले में प्रथम दृष्ट्यिा उनकी लापरवाही सामने आई है।
शराब ले जाते पकड़े गए थे आरोपी
राजेश साकेत निवासी बहेरा व छोटलाल साकेत मंगलवार को भीर गांव से शराब खरीदकर जाते समय नईगढ़ी पुलिस ने पकड़ा था। दोनों युवकों को पीछेे बैठाकर वे जीप से थाने ला रहे थे तभी राजेश साकेत ने गाड़ी से नीचे छलांग लगा दी जिसमें वह घायल हो गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर द्वारा जांच प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया जिसे संज्ञान में लेते हुए एसपी ने चौकी प्रभारी कमल सिंह बरकड़े, रवि पाठक, अमित पाण्डेय, वीरभद्र प्रताप सिंह, पवन कुमार सत्यार्थी को निलंबित कर दिया है।
शराब तस्करी करते पकड़े गए युवक ने पुलिस वाहन से लगाई छलांग, गंभीर रूप से घायल : अस्पताल मेंं भर्ती
लापरवाही आई सामने
इस पूरे मामले में उनकी लापरवाही सामने आई है। दोनों आरोपियो ंको पीछे वाली सीट में बैठा दिया गया था लेकिन उनके साथ कोई पुलिसकर्मी नहीं बैठा था जिससे डर के कारण आरोपी ने गाड़ी से छलांग लगा दी। एसआई कमल सिंह बरकड़े वर्तमान में थाना प्रभारी के चार्ज में भी है। पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे है। इस घटना में घायल युवक का इलाज अभी संजय गांधी अस्पताल में चल रहा है जिसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
डकैती की योजना बनाते रहे दो नाबालिग समेत पांच आरोपी गिरफ्तार : कट्टा-कारतूस के साथ तीन बाइकें जब्त
पूरे मामले की चल रही जांच
नईगढ़ी थाने के वाहन से आरोपी को लाया जा रहा था जिस पर वह गाड़ी से कूदकर घायल हो गया। आरोपी को लापरवाहीपूर्वक पुलिसकर्मी थाने ला रहे थे जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
राकेश कुमार सिंह, एसपी रीवा