REWA : गांजे की सबसे बड़ी खेप पकड़ाई : कंटेनर ट्रक में उड़ीसा से रीवा लाया जा रहा ढेड़ करोड़ से अधिक का गांजा पकड़ाया
रीवा आईजी उमेश जोगा, डीआईजी अनिल सिंह कुशवाहा, एसपी राकेश कुमार सिंह का नशे के कारोबारियों को करारा तमाचा, जिले में गाजे की अबतक की सबसे बड़ी खेप पकड़ाई। मुखबिर से मिली सूचना के बाद रीवा गोविंदगढ़ मार्ग पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार सहित कंटेनर ट्रक में पकड़ा गांजे की बड़ी खेप।
लगभग ढेड़ करोड़ से ज्यादा कीमत का गांजा पकड़ाया कंटेनर और कार में छिपाकर उड़ीसा से लाई गई थी.
गांजे की खेप समेत 6 तस्कर भी गिरिफ्तार, तस्करों की मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों ने तत्काल अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह और बिछिया थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर के नेतृत्व में गठित की टीम तीनों थाने के बल सहित मंनगवा और लौर थाने के आरक्षकों को किया गया शामिल।
पुलिस ने घेराबंदी कर की कार्रवाई पकड़े गए तस्करों से फिलहाल पूछताछ जारी रीवा पुलिस की अब तक की गांजे के कारोबारियों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, इस पृरी कर्यवाई के दौरान एसपी राकेश सिंह खुद भी मौके पर टीम के साथ मौजूद रहे है।