MP : इनाम का सपना अधूरा : वैक्सीनेशन के महाअभियान में शामिल हुए 50 विजेता इनाम के लिए 14 दिन बाद भी भटक रहे
ग्वालियर। वैक्सीनेशन के महाअभियान में शामिल होने वाले 50 विजेता 14 दिन बाद भी इनाम के लिए भटक रहे हैं। चूंंकि इनमें से 40 ग्रामीण क्षेत्र के हैं, इसलिए वे पंचायत सचिव से ही रोज पूछताछ कर रहे हैं। दूसरी तरफ 21 जून के महाअभियान में उत्साह से भाग लेने वाली 10 सरकारी टीमों का चयन आज तक नहीं हो सका है।
सिंधिया को दिखाए गए काले झंडे, पुलिसकर्मियों ने छीना महिला का दुपट्टा : फिर ...
दोनों तरह के लोगों को इनाम देने की घोषणा 16 दिन पहले कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर व कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट में की थी। पहले ड्रा की तारीख 22 जून तय की गई थी पर बाद में डाटा फीडिंग न होने से इसे बढ़ाकर 24 जून कर दिया गया। कलेक्टर की घोषणा व इनाम का ड्रा होने के बाद भी आधे से अधिक लोगों को अभी सूचना नहीं दी गई है। कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें यह भी पता नहीं है कि उन्हें फ्रिज मिलेगा या प्रेस, मिक्सर या कुछ और। इस मामले में अपर कलेक्टर आशीष तिवारी ने कहा कि कलेक्टर के छुट्टी पर होने के कारण कुछ देरी हुई है। अगले दो-तीन दिन में सभी लोगों को पुरस्कार वितरित कर दिए जाएंगे। जिन 10 टीमों के चयन का काम अभी रह गया है उसे भी पूरा कर लिया जाएगा।