REWA : हादसों की सड़क : ढेकहा तिराहे से जेपी मोड़ तक आवागमन मुश्किल, हादसे का शिकार हो रहें दो पहिया और चार पहिया वाहन चालक

 

REWA : हादसों की सड़क : ढेकहा तिराहे से जेपी मोड़ तक आवागमन मुश्किल, हादसे का शिकार हो रहें दो पहिया और चार पहिया वाहन चालक

( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा शहर के रतहरा से लेकर चोरहटा बाईपास को छोड़ने वाली मॉडल रोड इन दिनों हादसों के लिए जानी जाती है। यहां हल्की सी बारिश होने के बाद लोग फिसल-फिसल कर गिर जाते है। बताया गया कि ढेकहा तिराहे से जेपी मोड़ तक कई जगह निर्माण कार्य अधूरा है। साथ ही कई जगहों पर डस्ट व हल्की गिट्टी डालकर यातायात संचालन किया जा रहा है। दूसरी तरफ दोनों लेयर न कंप्लीट होने से दो पहिया और चार पहिया वाहन चालक अचानक फिसल कर गिर जाते है। अब अगर ऐसे समय पर शहर में जोरदार बारिश हो और सड़क डूब जाए तो न जाने कितने हादसे हो।

अजब प्रेम की गजब कहानी / प्रेमी को लेकर भाग गई प्रेमिका परिजन पहुंचे थाने

बता दें कि पद्मधर कालोनी से रेल्वे मोड़ के बीच एक तरफ माडल रोड का निर्माण पूरा कर लिया गया है। जबकि दूसरी तरफ की सड़क अभी नहीं बनी है। जिससे निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क में बने गड्ढों को भरने के लिए डस्ट और छोटी-छोटी गिट्टी डाल दी है। हालांकि कुछ गड्ढों में कांक्रीट का मसाला भी भरा गया है। वहीं बारिश के दौरान सड़क को दोनों ओर से आवागमन के लिए खोल दिया। जिससे भागम भाग के चक्कर में दो पहिया से लेकर चार​ पहिया वाहन चालक अचानक से गिर रहे है।

शहर से दिनदहाड़े बाइक चुराते कैमरे में कैद हुए चोर, बिछिया पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

500 मीटर की सड़क सबसे ज्यादा खराब

वर्तमान समय में ढेकहा तिराहा से जेपी मोड़ तक एक तरफ की सड़क में सबसे ज्यादा गड्ढे बन गए हैं। ढेकहा तिराहा के थोड़ा आगे नौवस्ता मोड़ तक 500 मीटर की सड़क में हर दस कदम पर खराब है। जबकि दूसरी तरफ की लाइन भी आधी बनी है। इसलिए दोनों तरफ के वाहन एक तरफ से जाते है। लेकिन उन्हीं गड्ढों की डस्ट बह जाने से सड़क की खराब हो गई है। यहां से गुजरते समय बारिश में छींटे तो सूखे समय में धूल ही धूल उड़ती है।


रीवा जिले की सबसे ज्यादा पढ़ी जानें वाली खबरें 

रीवा शहर में 2035 तक विकास के संबंध में जिला समिति में दिये गये कई महत्वपूर्ण सुझाव

साऊदी अरब से फेसबुक पर अमिरती गांव को छोटा पाकिस्तान बताने वाले अबरार ख़ान के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

50 सीटर बस में 126 लोगों को बैठाया , मनमाना किराया भी वसूला : प्रतिबंध बावजूद रीवा से नागपुर धड़ल्ले से दौड़ रही बसें

REWA ACID ATTACK : एक तरफा प्यार में दो बच्चों के पिता ने बुआ सहित दो भतीजी पर किया एसिड अटैक : शहरी क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों ने घेराबंदी की

सिलपरा से बेला (गोविंदगढ़ मार्ग) तक बनेगी 13 KM लंबाई की रिंग रोड : पूर्व मंत्री ने दिए निर्देश

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें  मध्यप्रदेश  छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें

विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें  7694943182, 6262171534

Related Topics

Latest News