कटनी जिले की युवती फर्जी IAS बनकर रांची से हुई गिरफ्तार, खुद को बताती थी असिस्टेंट कलेक्टर : घर वालों ने पढ़ने के लिए भेजा था दिल्ली

 

कटनी जिले की युवती फर्जी IAS बनकर रांची से हुई गिरफ्तार, खुद को बताती थी असिस्टेंट कलेक्टर : घर वालों ने पढ़ने के लिए भेजा था दिल्ली

झारखंड पुलिस ने फर्जी IAS बनकर रांची की सबसे पॉश कॉलोनी में रह रही 24 साल की युवती को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोनिका अग्निहोत्री है और वह मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बड़वारा कला की रहने वाली है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मोनिका के माता-पिता ने उसे IAS की कोचिंग के लिए दिल्ली भेजा था, लेकिन वह परीक्षा पास नहीं कर पाई। इसके बाद वह अपने रिश्तेदारों को रौब दिखाने के लिए फर्जी आईएसएस बनकर रांची पहुंच गई।

सिंगरौली : तेज रफ्तार कार और ऑटो की जोरदार भिड़ंत : मौके पर ही 3 की मौत तो एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा

गाड़ी पर भी लगा रखी थी फर्जी नेम प्लेट

मोनिका रांची के सबसे पॉश इलाके अशोकनगर में किराए के मकान में रहती थी। उसने मेन गेट पर अपने नाम की नेम प्लेट भी लगा रखी थी। नेम प्लेट में उसने खुद को जमशेदपुर की असिस्टेंट कलेक्टर बताया था। मोनिका जिस गाड़ी का इस्तेमाल कर रही थी, उस पर असिस्टेंट कलेक्टर, जमशेदपुर का बोर्ड लगा था।

सावन में शिव की आराधना का महत्व : सबसे पहले पढिए ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के बारे में, गोस्वामी तुलसीदासजी ने रामचरित मानस में लिखा है....

CS को पत्र लिखकर कमरा मांगा

​​​​​​जांच में सामने आया है कि दिल्ली में स्थित झारखंड भवन में मोनिका ने फर्जी लेटर हेड पर एक कमरा बुक कराया था। उसने कमरा बुक कराने के लिए मुख्य सचिव के नाम पत्र लिखा था, जिसे उसके कमरे से पुलिस ने जब्त किया है।

युवती से दोस्ती कर पहले उसका भरोसा जीता, फिर रेप का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके पैसों की डिमांड करने लगा

मां बोलीं- कोचिंग के लिए दिल्ली भेजा था

मोनिका की मां पुष्पलता अग्निहोत्री का कहना है कि उन्होंने बेटी को IAS की कोचिंग के लिए दिल्ली भेजा था, वह रांची कैसे पहुंच गई नहीं पता। उसके पिता शेषमणि अग्निहोत्री ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। उसके पिता बड़वारा के शासकीय स्कूल में प्रधानाध्यापक और मां उसी स्कूल में लिपिक हैं।

Related Topics

Latest News