REWA : 35 लाख के भ्रष्टाचार मामले में 6 माह से फरार चल रहे 2500 रुपए के इनामी आरोपी सचिव हुआ गिरफ्तार : 7 PCC सड़कों में किया था फर्जीवाड़ा
रीवा जिले के बरौं ग्राम पंचायत में 35 लाख के भ्रष्टाचार मामले में 6 माह से फरार चल रहे 2500 रुपए के इनामी आरोपी तत्कालीन सचिव को गिरफ्तार कर लिया है। यहां सेमरिया पुलिस ने बुधवार की दोपहर आरोपी सचिव को जिला न्यायालय में पेश कर केन्द्रीय जेल भेजवा दिया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस का दावा है कि फरार चल रहे तत्कालीन सरपंच सहित अन्य आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
सेमरिया थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि सिरमौर जनपद के ग्राम पंचायत बरौं का तत्कालीन सचिव शैलेंद्र सिंह, सरपंच विनीता पटेल और अन्य के द्वारा 7 पीसीसी सड़कों के निर्माण के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया था। जिसकी शिकायत जिला पंचायत से लेकर जनपद व थाने में की गई थी।
उर्रहट गोलीकांड खुलासा / समान पुलिस ने दोस्त को गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को भेजा जेल
प्राथमिक जांच में 35 लाख का गबन कर शासन को क्षति पहुंचाने की बात सामने आई थी। तब वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सेमरिया थाने में आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409 व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत केस पंजीबद्ध किया गया।
कागजों में सड़क बनी, हकीकत में कहीं नहीं
भ्रष्टाचार के मामले में जब अनुसंधान अधिकारियों ने जांच की तो बड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया। जांच में पाया कि ग्राम पंचायत बरौं अंतर्गत विभिन्न टोला व मोहल्लों में 7 PCC सड़कों का निर्माण करना था। लेकिन सरपंच-सचिव सहित अन्य आरोपियों ने मिलकर 35 लाख राशि आहरित कर आपस में बंदरबांट कर कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराया गया। बाद में जिला और जनपद के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया था।
फरार सचिव पर घोषित था ढाई हजार का इनाम
सेमरिया थाने में मामले दर्ज होने के बाद तत्कालीन सचिव शैलेंद्र सिंह लगातार 6 माह से फरार चल रहा था। ऐसे में एसपी राकेश सिंह और एसडीओपी सिरमौर पीएस परस्ते ने ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित कर तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। बीते दिन मंगलवार को सेमरिया पुलिस को मुखबिर से बरौं सचिव के गांव में होने की सूचना मिली। ऐसे में तुरंत सेमरिया थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ गांव पहुंचकर घेराबंदी कर तत्कालीन सचिव को पकड़ लिया।