MP CABINET MEETING : आज शिवराज कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सुबह साढ़े 11 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। सीएम आज ग्वालियर और ओरछा में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सत्र का शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा कई कार्यक्रमों में सीएम शिरकत करेंगे।
शिवराज कैबिनेट में आज प्रदेश के चार बड़े बांधों से रेत व सिल्ट (गाद) निकालने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती। कमलनाथ सरकार ने 15 से 45 फीसदी तक रेत निकालने का प्लान बनाया था। नगरीय निकायों में बस स्टैंड बनाने के लिए निशुल्क भूमि का प्रावधान किया जाएगा इसके लिए राजस्व विभाग कैबिनेट में प्रस्ताव रखेगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने प्रदेश में नियम विरुद्ध स्थापित मोबाइल टॉवर को नियमित करने का प्रस्ताव कैबिनेट में स्वीकृति के लिए भेजा है।
विधानसभा में अब नहीं बोल सकेंगे ये शब्द : प्रमुख सचिव ने बताई यह बात ....
सीएम शिवराज कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सीएम सुबह 11:30 बजे कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे।
दोपहर 3:00 बजे यूनेस्को द्वारा हिस्टोरिक अर्बन लैंडस्केप कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए शामिल होंगे।
ग्वालियर और ओरछा में वीसी के माध्यम से सत्र का शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
रोजगार को बढ़ाबा देने के उद्देश्य ओर निवेश को लेकर उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।