MP : भोपाल से वाराणसी- गांधीनगर के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 21 जुलाई से शुरू : कन्फर्म टिकट के यात्रियों को अनुमति

 

MP : भोपाल से वाराणसी- गांधीनगर के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 21 जुलाई से शुरू : कन्फर्म टिकट के यात्रियों को अनुमति

भोपाल से होकर वाराणसी और गांधी नगर के बीच सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह 21 जुलाई से चलने लगेगी। भोपाल के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर रुकेगी। दोनों तरफ से यह सप्ताह में एक दिन रहेगी। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है, अतः इनमें कन्फर्म टिकट होने पर ही यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति है।

1. गाड़ी संख्या : 22467

ट्रेन का नाम : वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल साप्ताहिक एक्सप्रेस

दिन : 21 जुलाई से हर बुधवार

प्रारंभिक स्टेशन : वाराणसी स्टेशन से दोपहर में 3.15 बजे

2.गाड़ी संख्या : 22468

ट्रेन का नाम : गांधीनगर कैपिटल-वाराणसी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस

प्रारंभिक स्टेशन : गांधीनगर कैपिटल स्टेशन से रात 11.15 बजे

कोच : इसमें फर्स्ट एसी का 1, सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 3, स्लीपर क्लास और जनरल के 4-4 एवं एसएलआर/डी के 2 समेत कुल 16 डिब्बे रहेंगे।

स्टॉप : यह प्रयागराज जंक्शन, गोविंदपुरी, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, उज्जैन, रतलाम, गोधरा, छायापुरी, आनंद एवं अहमदाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Topics

Latest News