REWA : रीवा में जनता असुरक्षित : कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल ; दिनदहाड़े चल रही दनादन गोलियां, बेखौफ होकर बदमाश दे रहें वारदातों को अंजाम
(ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा । जिले की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवालिया निशान लगने शुरू हो गए हैं। बीते 12 घंटों में अलग-अलग थानांतर्गत तीन स्थानों पर फायरिंग हुई है। वहीं एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि अन्य घटनाओं में पुलिस मामला दर्ज कर मामले की विवेचना करने की बात कह रही है।
उर्रहट गोलीकांड खुलासा / समान पुलिस ने दोस्त को गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को भेजा जेल
पहली घटना, एक की मौत : शनिवार को रीवा में पहली घटना दोपहर लगभग एक बजे शहर के समान थाना के उर्रहट में हुई। यहां किराए के मकान में रहने वाले तीन युवकों का आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोस्त ने दोस्त को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई है। पुलिस में दोनों दोस्तों पर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। 315 बोर के देसी कट्टे से युवक उदय उर्फ राहुल को गोली मारी गई थी। पुलिस को घटनास्थल से देसी कट्टा और गांजे की पुड़िया मिली है। माना जा रहा है कि ये सभी कमरे में पार्टी कर रहे थे। मृतक उदय मिश्रा विवि थानांतर्गत अनंतपुर का निवासी था। उसे आरोपितों ने किराए के मकान पर बुलाया था।
इस घटना में मकान मालिक का बेटा भी संदिग्ध है, क्योंकि उदय को मकान मालिक के बेटे के फोन से ही कॉल किया गया था। पुलिस ने मकान मालिक और उसके बेटे से भी पूछताछ की है और मृतक के दोस्तों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। मकान मालिक बिहारी लाल सेन ने 23 जून को मनगवां थाना के धवैया निवासी आदित्य तिवारी को कमरा किराए पर दिया गया था। आदित्य के साथ शिवम सिंह उर्फ़ शिब्बू भी इसी कमरे में किराए पर रहता था। शनिवार को शिवम और रामपुर बघेलान थाना के अतरहरा निवासी पंकज साकेत कमरे में पार्टी कर रहे थे।
इसी दौरान मकान मालिक के बेटे रवि सेन के मोबाइल से कॉल कर मृतक उदय को कमरे में बुलाया गया था। शिवम, पंकज व उदय गांजे का सेवन कर रहे थे। रवि सेन ने पुलिस को बताया कि 1.05 बजे उसने शिवम को पानी की बोतल दी और अपने कमरे में बहन के साथ भोजन करने लगा। तभी एक बजे गोली चलने की आवाज आई। रवि के मुताबिक उसने कमरे से शिवम और पंकज को भागते हुए देखा है। घटना के बाद दोनों आरोपित फरार हैं।
बाइक सवारों ने की फायरिंग : दूसरी गोली चालन की घटना शनिवार की ही रात्रि 9.45 बजे विश्वविद्यालय थाना के विभीषण नगर में सत्यम अकादमी के सामने बाइक सवार बदमाशों ने गाली गलौच करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि इस घटना में कोई आहत नहीं हुआ लेकिन स्थानीय लोगों में दहशत माहौल निर्मित हो गया है। लोग एकत्रित होने लगे तो सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके पर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।
डकैती की योजना बनाते हथियारों से लैश शातिर बदमाशों की गैंग को पुलिस ने पकड़ा : पांच आरोपी गिरफ्तार
चोरहटा में तीसरी घटना : तीसरी घटना जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र के बैजनाथ गांव में हुई। यहां भी रोजगार सहायक पर बाइक सवार बदमाशों ने दो राउंड फायर किए। हालांकि इस घटना में रोजगार सहायक बाल-बाल बच गए। लेकिन इन तीनों घटनाओं ने बद से बदतर हो चुकी कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इसके पहले भी शहर के बीच बाजार ताला हाउस के पार्किंग में गोली चली थी। इसके भी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर हैं।
तीन अलग-अलग स्थानों पर गोली चलने की घटनाएं हुईं। सभी मामलों में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। ऐसा नहीं है कि हम आरोपितों को पकड़ने का प्रयास नहीं कर रहे हैं। जल्द ही सभी घटनाओं के आरोपितों को पकड़ा जाएगा। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि अपराधियों में खाकी का खौफ कैसे पैदा किया जा सके।
राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक ,रीवा।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182, 6262171534