MP : प्रेमी-प्रेमिका ने खुदकुशी : PSC की तैयारी कर रही थी युवती, एक साल से था अफेयर; GF की मौत की ख़बर सुनते ही युवक भी ट्रेन के सामने कूदा
इंदौर में गुरुवार को प्रेमी-प्रेमिका ने खुदकुशी कर ली। पहले गर्लफ्रेंड ने रात में किसी बात को लेकर फांसी लगा ली। इसके बाद दूसरे दिन मौत की खबर सुनकर प्रेमी भी ट्रेन के सामने कूद गया।
हीरा नगर थाना क्षेत्र के समीप शुक्रवार दोपहर रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला। उसकी पहचान देवेंद्र (25 ) पिता नरेंद्र क्षीरसागर निवासी मारुती नगर के रूप में हुई। वह निजी कंपनी में मार्केटिंग का काम करता था। देवेंद्र रविदास नगर की रहने वाली काजल कोटवाल से प्रेम करता था। 2 दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद काजल ने घर में फांसी लगा ली। काजल की मौत की खबर सुनते ही शुक्रवार दोपहर देवेंद्र घर से बाहर जाने का कहकर निकला। इसके बाद ट्रेन के सामने कूद कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
"राहुल- कमल में नाराजगी" : रूठे बड़े नेताओं को मनाने कांग्रेस ने कई जिलों के प्रभारियों को बदला
एक साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
देवेंद्र के परिजनों द्वारा बताया गया, काजल PSC की तैयारी कर रही थी। दोनों में एक साल से प्रेम संबंध थे। कुछ दिन पहले काजल के भाई ने देवेंद्र को अपनी बहन के साथ ना दिखने की बात भी कही थी। इसके बाद भी दोनों छिपकर मिलते थे। कुछ दिन पूर्व देवेंद्र ने किसी अन्य युवक के साथ काजल को बात करते हुए देख लिया था। इसके बाद दोनों में मनमुटाव चल रहा था। गुरुवार देर रात दोनों फोन पर बात कर रहे थे। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। इसके बाद काजल ने घर में फांसी लगा।