REWA : बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल : श्रीमान जी महसांव में लाइट की समस्या है, विधायक बोले- मैं पावर हाउस नहीं खोल सकता, निराकरण चाहिए तो मुझे हटा दो

 

REWA : बीजेपी विधायक का ऑडियो वायरल : श्रीमान जी महसांव में लाइट की समस्या है, विधायक बोले- मैं पावर हाउस नहीं खोल सकता, निराकरण चाहिए तो मुझे हटा दो

मध्यप्रदेश के सत्ताधारी दल के एक विधायक का ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में ग्रामीण अपने गांव के जले ट्रान्सर्फमर और केवल कटने की समस्या बता रहा है। जिसका प्रश्न सुनने के बाद विधायक ने भी शालीनता से जवाब दिया। कहा अधिकारियों से बात करूंगा। यदि आप चाहों कि मैं पॉवर हाउस खोल दूं तो नहीं खोल सकता।

दिनदहाड़े हुई फिल्मी स्टाइल से लूट : बाइक से जा रहे युवक पर बदमाशों ने डंडे से बोला हमला, 3 लाख रुपए भरा बैग लेकर फरार

मीडिया ने जब रियलिटी चेक करते हुए ग्रामीण से बात की तो उसने बताया कि गांव के दो ट्रान्सर्फमर जले हैं। साथ ही आधा सैकड़ा लोगों की केवल कटी है। जिससे करीब 200 घरों की लाइट बंद है। वहीं जब विधायक ने विद्युत अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा गांव से सब ठीक है।

35 लाख के भ्रष्टाचार मामले में 6 माह से फरार चल रहे 2500 रुपए के इनामी आरोपी सचिव हुआ गिरफ्तार : 7 PCC सड़कों में किया था फर्जीवाड़ा

महसांव गांव की हकीकत

गुढ़ विधानसभा से शिवसेना के पूर्व प्रत्याशी संजय चौरसिया 32 निवासी महसांव ने बताया कि गांव में दो ट्रान्सर्फमर महीनों से जले। वहीं जगह जगह जर्जर केवल टूटी पड़ी है। ऐसे में एक जगह पर ही लोग कटिया फंसाकर काम चला रहे हैं। वहीं करीब 200 घरों की लाइट कटी है। सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज है लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। 5018 मतदाताओं वाले ग्राम पंचातय में 8 हजार के ऊपर आबादी है। जिसमें बरहिया, सिकरवारन, छोटी गोरगी, बाबा टोला, भईया टोला, सरगवाहन टोला, किछियन टोला मिलाकर गांव में 20 वार्ड के लोग परेशान हैं।

रीवा में जनता असुरक्षित : कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल ; दिनदहाड़े चल रही दनादन गोलियां, बेखौफ होकर बदमाश दे रहें वारदातों को अंजाम

मैं अभी भोपाल में हूं

मीडिया से बातचीत में गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने कहा कि अभी मैं भोपाल में हूं। वायरल ऑडियो के बारे में उन्होंने कहा कि हां 4 जून को एक महसांव के ग्रामीण का फोन आया था। वह आबादी में बड़ा गांव है। तब मैंने बढ़ी शालीनता के साथ बात की। उन्होंने ने कहा कि आपको चुना गया है तो निराकरण होना ही चाहिए। मैंने तुंरत विद्युत अधिकारियों से बात की। बिजली अधिकारियों ने कहा सब तंदुरस्त है। गांव में लाइट जल रही है। एक दो घरों में ऐसा है तो चेक कराएंगे। बाकी विद्युत विभाग से सभी लोग परिचित हैं। कुछ बताने का बचा ही नहीं है।

अजब- गजब / सबके जलवे बरकरार; दवाईयों और पैथालॉजी के कमीशन में नर्सिंग होम की आलीशान बिल्डिंग तैयार : निगमायुक्त मृणाल मीणा ने तलब की जानकारी

वायरल ऑडियो में बातचीत

ग्रामीण: हैलो

विधायक: हां जी बोलें

ग्रामीण: श्रीमान जी हम महसांव से बोल रहे हैं संजय चौरसिया

विधायक: हां बोलिए

ग्रामीण: श्रीमान जी लाइट की बहुत समस्या है महसांव में, इसका कुछ निराकरण होगा।

विधायक: हम लाइट नहीं बनाते हैं भैया

ग्रामीण: जी

विधायक: हां हम बात करेंगे अफसरों से

ग्रामीण: जी

विधायक: आप यदि सोच रहे हैं कि मैं पॉवर हाउस खोल दूं तो मेरे बस का नहीं है।

ग्रामीण: अच्छा

विधायक: हां

ग्रामीण: चलिए ठीक है, आप पॉवर हाउस तो नहीं खोल सकते हैं, तो जनता ने आपको चुना था साहब, तो कुछ निराकरण हो सकता है।

विधायक: हां निराकरण करना है तो हटा ​दीजिए हमको।

ग्रामीण: अब हम आपको क्या बताएं श्रीमान जी

विधायक: हां

Related Topics

Latest News