REWA : घोघर शराब दुकान में लूट : पहले शराब मांगी फिर न देने पर दरवाजा तोड़कर 15 पेटी समेत 45 हजार नकदी लूटे : पांच बदमाश गिरफ्तार
( ग्राउंड एमपी 17 ऋतुराज द्विवेदी की रिपोर्ट ) रीवा। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में घोघर शराब दुकान में देर रात लूट का मामला सामने आया है। शराब खरीदने पहुंचे एक दर्जन शरारती तत्वों ने पहले शराब मांगी। नहीं देने पर बदमाशों ने पत्थर मारकर मुख्य दरवाजा तोड़ दिया। फिर काउंटर वाले कमरे का दरवाजा तोड़कर कैश काउंटर से 45 हजार नकदी और 15 पेटी देशी शराब लूट ले गए।
लूट गई शराब की कीमत करीब 70 से 75 हजार रुपए है। इधर, मंगलवार-बुधवार रात इसकी सूचना आबकारी विभाग से लेकर पुलिस को दी गई। फिर बुधवार सुबह पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। इसके बाद पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10 बजे घोघर शराब दुकान का मैनेजर इंद्रपाल मांझी सिटी कोतवाली थाने शिकायत करने पहुंचे। उन्होंने बताया, मंगलवार देर रात करीब 11.40 बजे शराब दुकान के कर्मचारी खाना खा रहे थे। इसी दौरान एक दर्जन लोग शराब लेने पहुंचे। बदमाशों ने दरवाजा खटखटाते हुए शराब मांगी।
समय ज्यादा होने का हवाला देकर कर्मचारी दुकान में घुस गए। इसके बाद बदमाशों ने पत्थर मारकर मुख्य दरवाजा तोड़ दिया। इस पर एक कर्मचारी डर के मारे कमरे में घुस गया। बदमाश लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। यहां कर्मचारियों से छीना छपटी करते हुए कैश पेटी से 45 हजार नकद और 15 पेटी शराब लूटकर फरार हो गए।
अजब प्रेम की गजब कहानी / प्रेमी को लेकर भाग गई प्रेमिका परिजन पहुंचे थाने
4 सेल्समैन अंदर खा रहे थे खाना
सेल्समैन शिवकुमार यादव ने बताया, वारदात के समय मैं और सुरेश सोनी, अभिषेक दुबे, प्रेमलाल मांझी खाना खा रहे थे। ऐसे में वारदात को सीरियस नहीं लिया, लेकिन वे खाते समय ही पूरी कहानी बना दिए। जब तक हम लोग विरोध करते, उसके पहले ही बदमाश लूट कर फरार हो गए। पीड़ित सेल्समैन ने बताया कि एक दर्जन बदमाशों में करीब 5 से 6 लोगों को पहचानता है।
10 किलो गांजा के साथ 2 बदमाश गिरफ्तार, मुख्य आरोपी पर NTPS एक्ट के 13 मुकदमे दर्ज
दुकान के पास नशेड़ियों का अड्डा
कुछ लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, दुकान के आसपास नशेड़ियों का अड्डा है। आए दिन अपराधिक किस्म के लोग दिनभर नशा खोरी करते हैं। फिर भी स्थानीय पुलिस व आबकारी विभाग ध्यान नहीं देता।
रीवा जिले की सबसे ज्यादा पढ़ी जानें वाली खबरें
रीवा शहर में 2035 तक विकास के संबंध में जिला समिति में दिये गये कई महत्वपूर्ण सुझाव
सिलपरा से बेला (गोविंदगढ़ मार्ग) तक बनेगी 13 KM लंबाई की रिंग रोड : पूर्व मंत्री ने दिए निर्देश
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या गूगल न्यूज़ या ट्विटर पर फॉलो करें. www.rewanewsmedia.com पर विस्तार से पढ़ें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और अन्य ताजा-तरीन खबरें
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182, 6262171534