REWA : यूपी का युवक रीवा की युवती को फेसबुक के जरिए आपत्तिजनक मैसेज एवं फोटो वायरल करने की देता था धमकी, नेपाल बार्डर से पुलिस ने किया गिरफ्तार

 
REWA : यूपी का युवक रीवा की युवती को फेसबुक के जरिए आपत्तिजनक मैसेज एवं फोटो वायरल करने की देता था धमकी, नेपाल बार्डर से पुलिस ने किया गिरफ्तार

रीवा। फेसबुक के जरिये उत्तर प्रदेश के युवक द्वारा रीवा की एक महिला को ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिसकी शिकायत महिला द्वारा शहर के बिछिया थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर निवासी युवक के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया था। बुधवार को यूपी पुलिस की मदद से उक्त आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।

घोघर शराब दुकान में लूट : पहले शराब मांगी फिर न देने पर दरवाजा तोड़कर 15 पेटी समेत 45 हजार नकदी लूटे : पांच बदमाश गिरफ्तार

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित युवक लगातार महिला को उसकी आपत्तिजनक मैसेज एवं फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। महिला द्वारा इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह से की गई थी पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उक्त युवक के विरुद्ध बिछिया थाने में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया था जिसकी विवेचना थाना प्रभारी बिछिया जगदीश सिंह ठाकुर कर रहे थे ।

शहर के सबसे व्यस्ततम अस्पताल चौराहे में बदमाशों ने छीना महिला का मोबाइल, फिर चाकू से हमलाकर भागे : पब्लिक ने घेरकर की जमकर पिटाई

सायबर की ली मदद: पुलिस ने आइटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया था। सायबर सेल की मदद से बीते​ दिन बिछिया पुलिस उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला गई थी। जहां यूपी पुलिस की मदद से आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया था। उक्त युवक को पुलिस देर शाम लेकर रीवा पहुंच गई है जहां पर अपराध संबंधित पूछताछ युवक से की गई। पूछताछ में युवक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

निपनिया गोलीकांड खुलासा : ईद-उल-अजहा की नमाज पढ़ने मस्जिद जाते समय तीन आरोपी गिरफ्तार, डंडा और कट्टा बरामद कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा

आरोपित की पहचान सद्दाम हुसैन 35 वर्ष निवासी कुशीनगर यूपी के रूप में की गई है।

बयान पर एक नज़र: पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया है कि कुछ माह पहले उसकी रीवा की युवती से फेसबुक में दोस्ती हुई थी। जिसके बाद वह अक्सर बातें किया करते थे। फिर धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे। एक दिन आरोपित युवती को झांसे में लेकर उसका वीडियो बना लिया। फिर कुछ दिन बाद युवती को ब्लैकमेल करने लगा। वह लगातार आपत्तिजनक मैसेज व फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर यूपी द्वारा इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक रीवा से की गई जिन के निर्देश पर बिछिया थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया था । युवती थाने में शिकायत लेकर पहुंची। हरकत में आई पुलिस ने सायबर सेल की मदद से आरोपित का पता लगा लिया। गत दिवस यूपी गई पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया।

आईटी एक्ट के तहत एक आरोपित को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से गिरफ्तार किया गया है जिसके द्वारा एक महिला को फेसबुक के माध्यम से ब्लैकमेल किया जा रहा था मामला दर्ज है विवेचना की जा रही है।

जगदीश सिंह ठाकुर, थाना प्रभारी, बिछिया

Related Topics

Latest News