अजब गजब : देश के इन रेस्टोरेंट्स में बदन के सारे कपड़े उतार कर लिया जाता है डिनर

 
अजब गजब : देश के इन रेस्टोरेंट्स में बदन के सारे कपड़े उतार कर लिया जाता है डिनर

घर के खाने से जब मन ऊब जाता है तो लोग मन बहलाने और स्वादिष्ट खाने का जायका लेने के लिए रेस्त्रां का रुख करते हैं. आगे देखिए कुछ ऐसे रेस्त्रां की तस्वीरें, जो हैं अपने आप में विचित्र.

न्यूयॉर्क में स्थित इस रेस्त्रां में बदन के सारे कपड़े उतारकर डिनर किया जाता है. शरीर के कुछ हिस्सों में खाना खाने वाले चाहें तो कपड़े रख सकते हैं.

अजब गजब : देश के इन रेस्टोरेंट्स में बदन के सारे कपड़े उतार कर लिया जाता है डिनर

           तेपई के रेस्त्रां में मेहमानों को नर्स की पोशाक पहनकर महिला वेट्रेस खाना परोसती हैं.

अजब गजब : देश के इन रेस्टोरेंट्स में बदन के सारे कपड़े उतार कर लिया जाता है डिनर

मोस्को में एक रेस्त्रां भी हैं. जहां काम करने वाले वेट्रेस और बार टेंडर जुड़वा हैं. जुड़वा बहन वेटर्स को देखने के चक्कर में इस रेस्त्रां में आने वाले मेहमानों की संख्या में इजाफा होता है.

अजब गजब : देश के इन रेस्टोरेंट्स में बदन के सारे कपड़े उतार कर लिया जाता है डिनर

चीन में एक ऐसा भी रेस्त्रां है, जिसकी थीम और लुक जेल जैसी है. यहां सलाखों के बीच बैठाकर टेबल में मेहमानों को खाना दिया जाता है.

अजब गजब : देश के इन रेस्टोरेंट्स में बदन के सारे कपड़े उतार कर लिया जाता है डिनर

ओपाक्यू कैफे: वेस्ट हॉलीवुड में ओपाक्यू कैफे में अंधेरा करके रेस्त्रां में खाना परोसा जाता है. डाइनिंग रूम में अंधेरा होता है और खाना भी नेत्रहीन वेटर्स द्वारा परोसा जाता है.

अजब गजब : देश के इन रेस्टोरेंट्स में बदन के सारे कपड़े उतार कर लिया जाता है डिनर

टोक्यो के एक रेस्त्रां में पुरुष वेटर महिला की पोशाक पहनकर मेहमानों को खाना परोसते हैं. इलाके में ये रेस्त्रां काफी चर्चा में रहता है.

Related Topics

Latest News