MP : यात्रीगण कृपया ध्यान दें : इंदौर से जाने वाली इन तीन ट्रेनों का बदला समय, जानिए क्या होगा रूट
Feb 5, 2022, 13:40 IST
इंदौर व डॉ. आंबेडकरनगर से चलने वाली तीन ट्रेन का झांसी मंडल के वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान समय में बदलाव किया है। पीआरओ के अनुसार इंदौर-पटना एक्स. 16 फरवरी से इंदौर से चलने वाली वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान रात 10.5 व 10.10 बजे होगा।
इंदौर-पटना 19 से इंदौर से चलने वाली वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान रात 10.05 व 10.10 बजे होगा। डॉ. आंबेडकरनगर-कामाख्या 17 फरवरी से डॉ. आंबेडकरनगर से चलने वाली वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान रात 10.5 व 10.10 पर होगा।