up election : सियासी हलचल के बीच राजा भैया ने भारा नामांकन : 9 करोड़ से अधिक की चल सम्पति, 95 हजार की पिस्टल के मालिक, पत्नी और बच्चों के पास भी करोड़ो

 

up election : सियासी हलचल के बीच राजा भैया ने भारा नामांकन : 9 करोड़ से अधिक की चल सम्पति, 95 हजार की पिस्टल के मालिक, पत्नी और बच्चों के पास भी करोड़ो

यूपी में सियासी हलचल के बीच रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya) ने कड़ी सुरक्षा के बीच प्रतापगढ़ में शनिवार को अफीम कोठी सभागार पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. कुंडा से छह बार विधायक रहे राजा भैया पहली बार जनसत्ता दल लोक तांत्रिक (Jansatta Dal Democratic) के सिंबल पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

हिंदू युवक किशन भरवाड़ की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर आग

इस दौरान राजा भैया ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा (Property Details) दिया. शपथ पत्र में उन्होंने बताया कि उनकी चल सम्पति 9 करोड़ 17 लाख 54 हजार 448 रुपये है. वहीं राजा भैया की पत्नी भान्वी कुमारी सिंह (Bhanvi Kumari Singh) के नाम 3 करोड़ 13 लाख 85 हजार 302 रुपये की चल संपत्ति है. 

कट्टरपंथी इस्लामवादियों द्वारा हिंदू होने के कारण किशन भरवाड़ की हत्या, मौलवी द्वारा संचालित हत्या

राजा भैया के बच्चे भी लखपति हैं

राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी सिंह (Raghavi Kumari Singh) के पास 98 लाख 78 हजार 255 रुपये की चल संपत्ति है. वहीं राजा भैया की दूसरी बेटी राजेश्वरी सिंह (Rajeshwari Singh) के पास 78 लाख 56 हजार 217 रुपए की चल सम्पति है. राजा भैया के बड़े बेटे कुंवर शिवराज प्रताप सिंह के नाम 64 लाख 7003 रुपये तथा राजा भैया के छोटे बेटे कुंवर बृजराज प्रताप सिंह के पास 63 लाख 27 हजार 658 रुपये की चल संपत्ति है.

युवक ने अपनी दोस्त की पत्नी का नहाते समय बनाया वीडियो : दोस्त के घर रहने लगा फिर किया महिला से रेप : FIR दर्ज

26 किलो चांदी है राजा भैया के पास

राजा भैया ने शपथ पत्र में बताया कि उनके पास साढ़े 3 किलो सोना है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 72 लाख 20 हज़ार है. जबकि 26 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 16 लाख 4 हजार 200 है. बता दें कि राजा भैया 95 हजार की पिस्टल, 83 हजार की रायफल, 42 हजार की बंदूक रखते हैं. वहीं राजा भैया के पास एक लैंड क्रूजर गाड़ी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ 2 लाख 73 सौ रुपए है. मौजूदा समय में उनपर केवल एक मुदकमा दर्ज है.

प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज : शादी का झांसा देकर 10 माह तक बनाए शारीरिक संबंध

भान्वी कुमारी के पास 2.21 करोड़ का सोना

राजा भैया की पत्नी के नाम साढ़े चार किलो सोना है, जिसकी बाजार में कीमत 2 करोड़ 21 लाख 40 हजार रुपए है. जबकि 10 किलो 500 ग्राम चांदी है, जिसकी कीमत 6 लाख 47 हजार 850 रुपए है. बता दें कि उनके पास 21 सोने के सिक्के हैं, जिसकी कीमत 5 लाख 16 हजार 6 सौ रुपए है. उनकी पत्नी के पास 90 हजार की पिस्टल, 82 हजार की रायफल, 38 हजार की बंदूक है. 

घूमने के बहाने घर ले जाकर खींचे आपत्तिजनक फोटो : अब ब्लैकमेल कर सहेलियों और दोस्तों को भी भेजे फोटो

5 साल में 10 गुना बढ़ गई संपत्ति

2012 के ब्यौरे के अनुसार राजा भैया के पास 1 करोड़ 45 लाख 70 हजार 757 रुपये की संपत्ति थी. जबकि साल 2007 में राजा भैया की संपत्ति 2 करोड़ से अधिक थी. राजा भैया की संपत्ति में उनकी पत्नी और चारों बच्चों की भी हिस्सेदारी दिखाई गई है. साल 2017 के हलफनामे के अनुसार 5 साल में उनकी संपत्ति 14 करोड़ 25 लाख 84 हजार 83 रुपये हो गई थी. यानी पांच साल में उनकी संपत्ति 10 गुना बढ़ गई.

Related Topics

Latest News