भारत में तेजी से घट रहा कोरोना : 24 घंटे में एक लाख से कम केस सामने आए, 895 लोगों की गई जान
भारत में कोरोना के केसों का आंकड़ा लगातार घट रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में 1 लाख से कम केस सामने आए. देश में रविवार को 83,876 मामले सामने आए. हालांकि, इस दौरान 895 लोगों की जान चली गई. इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना के 1 लाख 07 हजार 474 नए मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान 865 लोगों की मौत भी हुई थी.
देश में रविवार को 1,99,054 लोग ठीक हुए हैं. एक्टिव केस भी घटकर 11,08,938 रह गए हैं. भारत में अब तक 5.02 लाख लोगों की मौत हो चुकी है.
ये हैं देश के 5 सबसे संक्रमित राज्य
देश में 24 घंटे में 83,876 केस मिले. यह कल की तुलना में 22.0% कम हैं. अब तक देश में 4,22,72,014 लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, तो केरल में 26,729, महाराष्ट्र में 9,666 , कर्नाटक में 8,425, तमिलनाडु में 6,120 और मध्यप्रदेश में 5,171 केस सामने आए.
देश के कुल केसों में 66.9% इन्हीं 5 राज्यों से मिले. जबकि केरल में अकेले 31.87% के मिले. रिकवरी रेट बढ़कर 96.19% हो गया है. पिछले 24 घंटे में 1,99,054 लोग ठीक हुए हैं. अब तक कोरोना से देश में 4,06,60,202 लोगों की मौत हो गई. एक्टिव केस घटकर 11,08,938 आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में 1,16,073 एक्टव केस कम हुए हैं.