कहानी रीवा के रियल 'इकबाल' की : फर्श से अर्श तक का सफर; कोच ने बैट्समैन से बनाया बॉलर, अपने नाम किए 43 विकेट
रीवा में सिरमौर चौराहे पर फाइन हेयर कटिंग नाम का छोटा सा सैलून है। जिसके संचालक रामपाल सेन के बेटे कुलदीप सेन अब IPL में दिखेंगे। 13 फरवरी को बेंगलुरु में हुई IPL 2022 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 20 लाख के बेस प्राइज में खरीदा है। रीवा न्यूज़ मीडिया ने कुलदीप के पिता रामपाल और उनके कोच एरिल एंथोनी ने बातचीत की।
बीवी ने 500 रुपए मांगे तब पता चला
कुलदीप के पिता बताते हैं- 'मैं तो शुरूआत में समझता रहा कि बेटा पढ़ने जाता है। लेकिन जब उसका चयन जिला टीम में हुआ तो बीवी ने मुझसे 500 रुपए मांगे और कहा कि बेटे को सिंगरौली जाना है। तब पता चला कि यह क्रिकेट खेलता है। तब मैंने बेटे को डांटा तो उसने मुझसे कहा कि पापा करियर की चिंता मुझे भी है, आप टेंशन न लो। यह सुनकर दूसरी बार मैंने कभी उसे क्रिकेट खेलने से नहीं टोका।'
कुलदीप के कोच एरिल एंथोनी ने बातचीत
'कुलदीप साल 2008 में पहली बार मेरे पास बैटिंग की कोचिंग लेने आया था। उसकी कद-काठी देखकर मैंने उसे फास्ट बॉलर बनने की सलाह दी। वह दाएं हाथ से मध्यम तेज गेंदबाजी करने लगा। धीरे-धीरे 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने में माहिर हो गया। अब हम कुलदीप को रेवांचल एक्सप्रेस के नाम से देश के लिए खेलते देखना चाहते हैं।'
FREE में दी कोचिंग
कोच ने बताया कि कुलदीप सेन गरीब घर का बच्चा है। खेल के प्रति उसकी लगन और मेहनत को देखते हुए मैंने तय किया था कि कभी एक चवन्नी नहीं लूंगा। समय-समय पर उसको देश के लिए खेलने वाले क्रिकेटर ईश्वर पाण्डेय और झारखंड से रणजी खेलने वाले आनंद सिंह का भी भरपूर सहयोग मिला।
राजकोट में 17 फरवरी से सीरीज
पिता रामपाल सेन ने बताया कि कुलदीप फिलहाल राजकोट में है। जहां 17 फरवरी से मध्यप्रदेश और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफी मैच होने वाला है। फिलहाल सभी खिलाड़ियों को बायो बबल में रखा गया है। पिछली सीरीजों में अच्छे प्रदर्शन के कारण आज IPL में चयनित हुआ है। वह तीन बेटों में सबसे बड़ा है। उससे बड़ी दो बहनों की शादी हो चुकी है। उससे छोटा राजदीप पुलिस की तैयारी कर रहा है। सबसे छोटा बेटा इंजीनियरिंग कर रहा है।
14 रणजी मैचों में लिए 43 विकेट
छोटे भाई राजदीप ने बताया कि 2018 में कुलदीप ने रणजी डेब्यू किया था। डोमेस्टिक में 2019 में डेब्यू किया। कुलदीप अभी मध्यप्रदेश की रणजी टीम के नियमित सदस्य हैं। उन्होंने अब तक 14 रणजी मैचों मे 43 विकेट लेकर अपनी छाप छोड़ी है। वर्तमान समय में वे राजकोट में रणजी की तैयारी कर रहे हैं। मुंबई के खिलाफ टी-20 में 5 विकेट और पंजाब के खिलाफ रणजी में 5 विकेट लेकर उन्होंने चयनकर्ताओं को आकर्षित किया।