Ukraine में रूसी सेना के हमले जारी : 50 टन वजनी टैंक ने कार को रौंदा, हैरान और विचलित कर देने वाली तस्वीरें वायरल
यूक्रेन में रूसी सेना के हमले लगातार जारी हैं। यहां से कई हैरान और विचलित कर देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक टैंक सड़क पर सामने से आ रही एक कार को अचानक रौंद देता है। वीडियो में कुछ लोग चीखते हुए कहते हैं कि टैंक ने कार को रौंदा दिया।
बाद में पता चलता है कि वह बुजुर्ग बच गया। इसका भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कि कार पूरी तरह पिचक चुकी है और वह सीट पर फंसा हुआ है। इसके बाद आसपास मौजूद लोग कार को तोड़कर उसे निकालते हैं।
रूसी सैनिक से भिड़ गई थी यूक्रेनी महिला
इसी तरह एक दिन पहले यूक्रेनी महिला का रूसी सैनिक से भिड़ने का वीडियो सामने आया था। बंदूक तानकर खड़े सैनिक के सामने महिला बिल्कुल भी नहीं घबराई। महिला ने रूसी सैनिक से जो कुछ कहा, उसका वीडियो वायरल हो गया है।
रूस और युक्रेन के बीच युद्ध का खतरनाक मंजर आप सभी के सामने @narendramodi @AmitShahOffice @ChouhanShivraj @GovindSingh_R @rajnathsingh pic.twitter.com/w0u4KOggBs
— Rewa News Media (@rewanewsmedia) February 26, 2022
यूक्रेन की महिला रूसी सैनिक को उंगली दिखाकर बोली, 'आप बिन बुलाए मेरे देश में क्यों आए हैं? अपनी जेब में सूरजमुखी के बीज रख लीजिए, ताकि जब आपको यूक्रेन की धरती में दफन किया जाए, तो फूल उग सकें।'
सड़क से गुजरते साइकिल सवार पर गिरी रूसी मिसाइल, मौत
यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया। इसमें नजर आया कि यूक्रेन के उमान शहर में सड़क पर चल रहे एक साइकिल सवार के ऊपर अचानक हवाई हमला होता है। तेज धमाके के साथ आग चारों ओर फैल जाती है और पल भर में ही सब कुछ तबाह हो जाता है। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।