REWA : शिल्पी ब्लाजा के पास संदिग्ध बदमाश को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा, दो स्कूटी चोरी करना कबूला

 

REWA : शिल्पी ब्लाजा के पास संदिग्ध बदमाश को सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ा, दो स्कूटी चोरी करना कबूला

सिविल लाइन पुलिस ने एक शातिर बाइक चोर को पकड़ा है। सूत्रों की मानें तो शिल्पी ब्लाजा के पास संदिग्ध बदमाश घूमता दिखा था। ऐसे में थाने लाकर पूछताछ की तो दो स्कूटी चोरी करना कबूल किया। बदमाश की निशानदेही पर दो एक्टीवा स्कूटी बरामद कर ली गई है। फिलहाल सिविल लाइन थाने में दर्ज अपराध क्रमांक 70/22 आईपीसी की धारा 379 एवं 71/22 धारा 379 में गिरफ्तार कर लिया है।

एक बार फिर BJP सांसद का विवादास्पद बयान : बोले ; स्वच्छता के काम में बाधा डालने वालों को फांसी दे देनी चाहिए

सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक अवनीश पाण्डेय ने बताया कि बीते दिन एक मुखबिर ने संदिग्ध बदमाश के देखे जाने की सूचना थाने भेजवाई थी। ऐसे में तुरंत टीम बनाकर एएसआई रामनरेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक हफीजुरहमान खान, आरक्षक वंशीलाल बेतल, आरक्षक आशीष पाण्डेय को शिल्पी ब्लाजा के पास घेराबंदी के लिए भेजा था। जहां अमिर अंसारी पुत्र मो. समीम अंसारी (20) निवासी घोघर (कन्या स्कूल के पीछे) को गिरफ्तार कर थाने लाया।

मिशन 2023 : न भाजपा, न कांग्रेस, आप सच का साथ दोः कमल नाथ

पुलिस की पकड़ में आए बदमाश ने एक्टीवा स्कूटी क्रमांक MP 17 SA 2351 और MP 17 SA 4547 को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के बताए अनुसार संबंधित जगहों से चोरी की एक्टीवा को जब्त कर लिया गया है। बरामद हुई एक्टीवा की कीमत 1,40,000 रुपए है।

Related Topics

Latest News