आज से Rewa- bhopal के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शुरू : इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, यह होगा समय

 

आज से Rewa- bhopal के बीच साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शुरू : इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन, यह होगा समय

भोपाल से रीवा के यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सौगात मिल गई है। भोपाल और रीवा के बीच आज यानी शनिवार को रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री, रेल अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी ऑनलाइन माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। अब यह 19 फरवरी से हर शनिवार को दोनों तरफ से सप्ताह में एक-एक दिन चलेगी। विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना और रीवा स्टेशन पर रुकेगी।

विंध्य क्षेत्र ​को एक और बड़ी सौगात : रीवा से रानी कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शुरू, विधानसभा अध्यक्ष और सासंद ने दिखाई हरी झंडी

जबलपुर से नैनपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की इनॉगरल रन स्पेशल ट्रेन भी दोबारा से बहाल हो गई है। अब यह ट्रेन रोज चलेगी। कोरोना के कारण इसे रद्द किया गया था।

नई ट्रेन

1. गाड़ी संख्या : 02195

ट्रेन : रानी कमलापति-रीवा इनॉगरल रन स्पेशल ट्रेन

प्रारंभिक स्टेशन : रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे से

2. गाड़ी संख्या : 02196

ट्रेन : रीवा-कमलापति इनॉगरल रन स्पेशल

प्रारंभिक स्टेशन : रीवा स्टेशन से दोपहर दोपहर 2:30 बजे से

यह ट्रेन बहाल हुई

गाड़ी संख्या : 05713

ट्रेन : जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर

प्रारंभिक स्टेशन : जबलपुर स्टेशन से दोपहर 2:30 बजे से

Related Topics

Latest News