SIDHI : स्टार डांस एकेडमी ने बॉलीवुड लहरा अपना परचम : देश की सबसे प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी T-Series के साथ शूट किया सॉन्ग

 

SIDHI : स्टार डांस एकेडमी ने बॉलीवुड लहरा अपना परचम : देश की सबसे प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी T-Series के साथ शूट किया सॉन्ग

सीधी जिले में कई वर्षों से संचालित स्टार डांस एकेडमी ने बॉलीवुड में भी अपना परचम लहरा दिया है। जिनका यूट्यूब चैनल एसडी किंग के नाम से है और इनके यूट्यूब पर 3.4 मिलियन सब्सक्राइबर है। स्टार डांस एकेडमी के डायरेक्टर सुमित भारती (एसडी किंग) ने बताया कि कुछ ही दिनों पहले इन्होंने कनिका कपूर (गायिका) के साथ और 52 गज का दामन फेम हरियाणवी सिंगर रेणुका पवार के साथ वीडियो शूट किया था।

जिला अधिवक्ता संघ चुनाव : अध्यक्ष पद पर पांचवीं बार राजेन्द्र पाण्डेय का फिर कब्जा बरकरार, नि​कटतम उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह को 284 मतों से हराया

टी सीरीज के साथ शूट किया सॉन्ग

हाल ही में इनको देश की सबसे प्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने एसडी किंग टीम को अपने हेड ऑफिस मुंबई बुलाया। जहां पर टी सीरीज कंपनी के संस्थापक गुलशन कुमार की बेटी तुलसी कुमार के साथ में 'तुमसे प्यार करके' सॉन्ग में डांस वीडियो और गुरमीत चौधरी जो की एक भारतीय मॉडल टीवी कलाकर और अभिनेता है और साथ में बॉलीवुड की अभिनेत्री कनिष्का के साथ 'दिल पर जख्म' सॉन्ग पर डांस प्रमोशन वीडियो शूट किया।

रीवा केंद्रीय जेल में नशे की खुल्लम-खुल्ला तस्करी का VIDEO वायरल : गांजा-कोरेक्स सहित अन्य नशीला पदार्थ फेंकते दिखें

स्टार डांस एकेडमी की मधु सिंह पिता रविराज सिंह और अर्पिता त्रिपाठी पिता राजेश त्रिपाठी ने डांस प्रमोशन वीडियो शूट किया।

Related Topics

Latest News