रीवा में रोजगार मेला : 1062 युवाओं को मिले विभिन्न कंपनियों से आफर लेटर

 

रीवा में रोजगार मेला : 1062 युवाओं को मिले विभिन्न कंपनियों से आफर लेटर

रीवा। जिला स्तरीय रोजगार मेला ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में आयोजित किया गया। मेले में 21 कंपनियों ने भागीदारी निभाई। मेले में जिले के 1062 युवाओं को विभिन्न कंपनियों से आफर लेटर प्राप्त हुए। रोजगार मेले का आयोजन जिला प्रशासन, ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय तथा यशस्वी ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस संबंध में उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री जी की आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश मंशा के अनुरूप रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में कलेक्टर मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में 21 निजी कंपनियों तथा संस्थाओं ने भागीदारी निभाई। मेले में जिले भर से आए 2456 आवेदकों ने अपना पंजीयन कराया। विभिन्न कंपनियों द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार इनमें से 1062 युवाओं का चयन करके उन्हें आफर लेटर प्रदान किया गया।

ये कंपनियों मिला रोजगार 

मेले में यशस्वी ग्रुप, इन्फ्रोड्राइव इंडिया, इंडिया मार्ट रीवा, जस्ट डायल, बजाज एलायंस रीवा, वर्क टूगेदर रीवा रियल इस्टेट कंपनी रीवा, डिगबाल सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड रीवा, कोडर टेक रीवा, ग्रोथ आर्गेनिक एग्रीकल्चर प्रालि. जबलपुर, प्रगतिशील बायोटेक रीवा, प्रगतिशील एग्रोटेक रीवा, श्री राम इन्श्योरेंस रीवा, एचडीएफसी लाइफ इन्श्योरेंस, लर्नेट स्किल रीवा, इनोवेटिव साल्यूसन रीवा, ग्रो फास्ट जबलपुर, उद्यमिता विकास एवं कैलीबर बिजनेस सपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड जबलपुर (एसबीआइ क्रेडिट कार्ड, मीशो) कंपनी शामिल रहीं।

लाइसेंस संशोधन का अवसर 31 तक

जिले में खाद्य पदार्थों का व्यवसाय करने तथा उनके रिलेबलर सहित सभी खाद्य व्यवसायियों को लाइसेंस का 31 मार्च तक संशोधन कराना आवश्यक है। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा अधिकारी साबिर अली ने बताया कि जिन खाद्य विक्रेताओं के पास स्वास्थ्य पूरक विशेष आहार, चिकित्सा उपयोगी खाद्य पदार्थ तथा नव खाद्य विनियमन के तहत उत्पाद के लिए राज्यों का लाइसेंस है उन्हें केन्द्रीय लाइसेंस लेना आवश्यक होगा। लाइसेंस में संशोधन से लाइसेंस नंबर नहीं बदलेगा। लाइसेंस में संशोधन के लिए एफओएससीओएस के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन 31 मार्च तक किया जा सकता है।

Related Topics

Latest News