MP : मार्च के महीने से ही भीषण गर्मी पड़नी शुरू : मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी, रीवा समेत इन जगहों में तेज गर्मी
भोपाल। मध्यप्रदेश में मार्च के महीने में ही भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। कई इलाकों में गर्म हवाओं के थपेड़ों से लू के हालत बने हुए हैं। वहीं आज मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
READ MORE : Restore old pension : बीजेपी सरकार ने आने वाले समय में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के दिए संकेत
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार प्रदेश के होशंगाबाद में लू चली। वहां का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से छह डिग्री से अधिक रहा। इधर राजधानी भोपाल में पारा 37 डिग्री के पार चला गया। नर्मदापुरम में पारा 40डिग्री के पार हो गया।
इन शहरों में लू के हालात
इसके अलावा अन्य शहरों गुना, ग्वालियर, राजगढ़,धार, रतलाम, छतरपुर, सागर, दमोह, छिंदवाड़ा में भीषण गर्मी पड़ रही है। नर्मदापुरम में पारा 40डिग्री के पार हो गया। बता दें कि राजस्थान और गुजरात में गर्मी के तेवर काफी तीखे हो गए हैं। वहां से लगातार आ रही गर्म हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में दिन एवं रात का तापमान तेजी से बढ़ने लगा है।