MP : इंदौर की छात्रा ने छत से कूदकर किया सुसाइड : बोली; सुना है सिर्फ फिल्मों में ही गेम चलता है आज असलियत में भी देखा

 

MP : इंदौर की छात्रा ने छत से कूदकर किया सुसाइड : बोली; सुना है सिर्फ फिल्मों में ही गेम चलता है आज असलियत में भी देखा

इस वक्त की बड़ी खबर इंदौर से है आपको बता दें कि बाणगंगा इलाके में निजी कॉलेज की बीकॉम की छात्रा ने रजनी निलोरे ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी है और मित्र का के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है यहां सुसाइड नोट पर यह लिखा है कि सुना है कि सिर्फ फिल्मों में ही गेम चलता है आज असलियत में भी देख लिया आपको बता दें कि मृतका ने जाते-जाते सुसाइड नोट में यह लिखा है कि मैं अपने मर्जी से खुदकुशी कर रही हूं इसमें मेरे परिवार वालों का किसी प्रकार का कोई हाथ नहीं है और यह कहकर युवती छत से कूद गई। 

READ MORE : MI कंपनी का मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर पत्नी से बात कर रहा था युवक : चार्जर के करंट से दिमाग की नस फटी, मौत

दोनों बहने एक साथ कर रही थी कंपटीशन की तैयारी

बता दें कि मृतका ने पहले अपने पिता से फोन पर ढेर सारी बातें की थी कि दोपहर पिता सोने चले गए थे जहां युवती ने शाम होते ही टेरिस पर जाकर छत से सीधे छलांग लगा दी जहां आवाज सुनकर मृतका की दादी निकली और युवती को लहूलुहान हालात में देखते हुए दौड़ पड़ी।

READ MORE : Restore old pension : बीजेपी सरकार ने आने वाले समय में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने के दिए संकेत

आपको बता दें कि सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस छानबीन करेगी जहां उक्त सुसाइड नोट को अपने पास रख लिया गया है और उसी के आधार पर आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Topics

Latest News