REWA HOLI SPECIAL 2022 : होली पर भोपाल से रीवा जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन रूटों से होकर निकलेगी ट्रेन

 

REWA HOLI SPECIAL 2022 : होली पर भोपाल से रीवा जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इन रूटों से होकर निकलेगी ट्रेन

भोपाल से ट्रेन से रीवा जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने भोपाल से रीवा रेलवे स्टेशन के बीच में रानी कमलापति-रीवा होली स्पेशल ट्रेन में आज यानी मंगलवार को एक अतिरिक्त कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। पीआरओ भोपाल सुबेदार ने बताया कि अब 72 और यात्रियों की वेटिंग भी क्लियर हो जाएगी। यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

READ MORE ;  प्रेमी जोड़े ने 6 साल के प्यार के लिए पुलिस से मांगी सुरक्षा : घर से भागकर की लव मैरिज, परिजन बने दुश्मन

होली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन भोपाल से 2 और रीवा से 2 ट्रिप चलेगी। विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना और रीवा स्टेशन पर स्टॉप रहेगा। हैदराबाद और गोरखपुर के बीच एक विशेष ट्रेन शुरू होने जा रही है। यह ट्रेन भोपाल होकर जाएगी। भोपाल मंडल के इटारसी, भोपाल एवं बीना स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन दोनों तरफ से दो-दो ट्रिप चलेगी।

1. गाड़ी संख्या : 02187

ट्रेन का नाम : रानी कमलापति-रीवा होली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 15 एवं 16 मार्च को (तीन ट्रिप)

प्रारंभिक स्टेशन : रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से

स्टॉप : विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना और रीवा स्टेशन

2. गाड़ी संख्या : 02188

ट्रेन का नाम : रीवा-रानी कमलापति होली सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 15 एवं 16 मार्च को (दो ट्रिप)

प्रारंभिक स्टेशन : रीवा स्टेशन से दोपहर 12.30 बजे

स्टॉप : सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा और रानी कमलापति

कोच : इसमें सेकंड एसी के 2, थर्ड एसी के 3, स्लीपर क्लास के 8, जनरल के 4 और 2 एसएलआर सहित कुल 19 कोच होंगे।

3. गाड़ी संख्या : 02575

ट्रेन का नाम : हैदराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

दिन : 18 मार्च और 25 मार्च (शुक्रवार)

प्रारंभिक स्टेशन : हैदराबाद स्टेशन से रात 9.5 बजे

4. गाड़ी संख्या : 02576

ट्रेन का नाम : गोरखपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

दिन : 20 मार्च और 27 मार्च (रविवार)

प्रारंभिक स्टेशन : गोरखपुर स्टेशन से सुबह 8.30 बजे

स्टॉप : यह ट्रेन सिकंदराबाद, काजीपेट, पेड्डापल्ली, मंचेरियाल, बल्लारशाह, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर वाया ऐशबाग, ऐशबाग, लखनऊ सिटी, एवं गोंडा जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Topics

Latest News