REWA : हवस के पुजारी बाबा ने झाड़ फूंक के नाम पर किशोरी से किया दुष्कर्म, बोला जैसा मैं बोलता हूं, वैसा काम करो...

 

REWA : हवस के पुजारी बाबा ने झाड़ फूंक के नाम पर किशोरी से किया दुष्कर्म, बोला जैसा मैं बोलता हूं, वैसा काम करो...

REWA NEWS : रीवा जिले के गुढ़ थाना अंतर्गत झाड़ फूंक (blow up) के नाम पर एक किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सूत्रों की मानें तो नाबालिग लड़की की बड़ी बहन लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी गुढ़ पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू की। इसी बीच पड़ोसी गांव का तांत्रिक मिल गया। जिसने झाड़ फूंक के लिए पीड़िता को ए​क दिन पहले अपने घर बुलाया।

शादी की पहली ही रात हवालात पहुँचा युवक : दूल्हा 3 साल तक शादी का झांसा देकर गर्लफ्रेंड से कर रहा था दुष्कर्म

पीड़िता को लगा झाड़फूंक के बाद बहन मिल जाएगी। ऐसे में तांत्रिक के झांसे में आ गई। घर पहुंची तो तांत्रित बोला जैसा मैं बोलता हूं, वैसा काम करो, तुम्हारी बहन वापस आ जायेगी। वहां आरोपी ने दुष्कर्म किया। जान बचाकर भागी लड़की ने परिजनों से पूरी घटना बताई। फिलहाल आरोपी के खिलाफ प्रकरण कायम कर केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है।

फिर मिली रीवा को नई सौगात : सप्ताह में एक दिन 10 फेरे चलेगी रीवा- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

ये है मामला

गुढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आराधना सिंह (Aradhana Singh) ने बताया कि 25 अप्रैल को नाबालिक लड़की थाने रिपोर्ट दर्ज कराने आई थी। कहा कि मेरी बहन कही चली गई है। तलाश करते समय आरोपी प्रदीप तिवारी पुत्र संकट मोचन तिवारी (32) निवासी ग्राम बदवार​ मिला। जिसने झाड़ फूंक के नाम पर किशोरी से दुष्कर्म किया। पीड़िता की रिर्पोट पर अपराध क्रमांक 131/22 आईपीसी (IPC) की धारा 376, 450 एवं पास्को एक्ट (posco act) कायम​ किया।

रीवा में फिर युवक की हत्या : हथियारों से लैश बदमाशों की गैंग को पुलिस ने पकड़ा, बीहर नदी में हत्या कर फेंका था शव

लापता बहन लौटी घर, आरोपी पहुंचा जेल

पुलिस की मानें तो पीड़िता की लापता बहन को खोजकर परिजनों को सौंप दिया गया है। दावा है कि पुलिस ने साइबर सेल की मदद से बहन को खोज निकाला है। वहीं दूसरी ओर दुष्कर्मी तांत्रिक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। कोर्ट के आदेश पर झाड़ फूंक करने वाले तांत्रिक को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

Related Topics

Latest News