Good News: Hero Karizma XMR बाइक मात्र 21 हज़ार रुपए में खरीदने का अच्छा मौका, पढ़े पूरी खबर 

 

शायद ही कोई होगा जो बचत नहीं करना चाहता होगा. ऐसे में अभी फेस्टिव सीजन चालु हो गया है. इस में ग्राहकों को बहुत ही धाकड़ छूट मिलती है. बाइक से लेकर फ्रिज टीवी और सब कुछ आपको बहुत ही कम कीमत में आपको आसानी से मिल जाएगा. आपको वैसे भी अभी खूब चल पहल देखने को मिल रही है. 

आपको इस पर बहुत ही शानदार ऑफर मिल रहा है. ऐसे में अगर आप कोई नयी बाइक लेना चाहते है तो यह खबर आपके लिए है.हम जिस बाइक की बात हम कर रहे हैं उस बाइक का नाम हीरो करिज्मा एक्सएमआर है. आपको इसमें ऑफर बहुत धाकड़ मिल रहा है. आपको इसमें फीचर्स भी जबरदस्त मिलेंगे. ये मौका काफी अच्छा है. इस मौके को हाथ से जाने ना दें. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

hero karizma xmr price

आपकी जानकारी के लिए बता दे हमारे देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी में हीरो करिज्मा एक्सएमआर लोगों के दिलों पर राज कर रही है. लोग इसे खरीदने से बहुत हिचकिचा रहे है और इसका कारण है कीमत. ऐसे में कंपनी अब अपने ग्राहकों को फाइनेंस प्लान ऑफर करेंगी. अब आप इसे बहुत ही कम कीमत में खरीद सकते हैं.

बात अगर कीमत की करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,79,900 रुपये है. इस बाइक की ऑन रोड होने कीमत 2,06,007 रुपये है. अब आपको कोई भी कैश देने की जरूरत नह है. यही नहीं अब आपको पूरा का पूरा कैश देने की जरूरत नहीं है.

21 thousand down payment

बात अगर हीरो की करिज्मा एक्सएमआर बाइक के फाइनेंस प्लान की करें तो आपको 21 हजार रुपये जमा कर सकते है. इसका डाउन पेमेंट कर आप उस बाइक को आसानी से अपने घर ला सकते हैं. इस रुपए के बाद आपको बैंक 1,85007 रुपये का लोन दे देगी. आपको बैंक इस बाइक पर 6 फीसदी का ब्याज दर लगा कर लोन देगी. बस आपको इसके लिए हर महीने 5,628 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी.