Hero Passion Xtec Bike को मात्र 2,489 रुपए देकर लाये अपने घर, पढ़े पूरी खबर 

 

हाल के दिनों में बाइक हर व्यक्ति की जरूरत बन गई है। लेकिन कई लोग कम पैसे होने के कारण बाइक नहीं खरीद पाते हैं। हीरो ने अपनी बाइक्स की बिक्री बढ़ाने के लिए लगभग सभी बाइक्स पर किस्त प्रणाली शुरू कर दी है। इस नवरात्रि आप हीरो की दमदार Hero Passion Xtec को बेहद किफायती किस्त पर खरीद सकते हैं।

Hero Passion Xtec एक मिड सेगमेंट की बाइक है। जो अपने बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है। साथ ही बढ़ती आधुनिकता को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें बेहद दमदार इंजन और नए फीचर्स भी पेश किए हैं। आपको बता दें कि अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसे महज 2,489 रुपये की मासिक किस्त पर आसानी से खरीद सकते हैं।

Hero Passion Xtec Engine

कंपनी ने Hero Passion Xtec में नया 113.5 सीसी बीएस6 इंजन लगाया है, जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक से लैस है। यह इंजन अधिकतम 9 bhp की पावर और 10 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन को 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा है।

Best Mileage of Hero Passion Xtec

हीरो पैशन स्टिक में कंपनी ने बेहद स्मार्ट इंजन का इस्तेमाल किया है। जिसकी मदद से यह गाड़ी अपनी पावर मैनेज कर करीब 68 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज पाने में सक्षम है।

Features of Hero Passion Xtec

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसे पहले वाली हीरो पैशन से बिल्कुल अलग बनाया है। आइए जानते हैं इसमें मिलने वाले कुछ खास फीचर्स के बारे में, सबसे पहले कंपनी ने इसमें साइड स्टैंड इंजन कट ऑफ का फीचर दिया है। साथ ही इसके कंसोल को पूरी तरह से डिजिटल बनाया गया है, जिसमें इंटीग्रेटेड यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी देखने को मिलता है।

hero passion xtec price

कंपनी ने बेहद किफायती कीमत पर हीरो पैशन स्टिक लॉन्च की है। इसकी कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 79,897 रुपये तक जाती है। हालाँकि, यह कीमत अलग-अलग शहरों के हिसाब से बदल सकती है।

How to buy Hero Passion Xtec at EMI of Rs 2,489

अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं, लेकिन आपके पास बजट नहीं है। तो आप इसे किफायती किस्तों पर ले सकते हैं. इसके लिए आपको अपनी डीलरशिप पर जाकर ₹5000 का डाउन पेमेंट करना होगा और ₹75,000 का लोन लेना होगा। जिसमें आपको सालाना 9.8 यानी 36 महीने में एक्सचेंज करने पर ब्याज दर चुकानी होगी। तो कुल मासिक किस्त लगभग 2,489 रुपये होगी।