एडवांस फीचर्स के साथ आज ही घर लाये Maruti Wagon R Car मात्र 19 हज़ार में

 

आजकल कार खरीदना बहुत बड़ी बात है। क्योंकि इसकी कीमत लोगों के बजट में नहीं है. ऐसे में लोग सेकेंड हैंड कारों की तरफ बढ़ रहे हैं। वैसे भी ये आजकल एक ट्रेंड बन गया है. सबसे अमीर लोग ये तरकीब अपनाते हैं. दरअसल, लोग सेकेंड हैंड कार या बाइक इसलिए खरीदते हैं क्योंकि उन्हें अपने बजट में अपनी पसंद की कार मिल सके।

Second Hand Maruti Wagon R

आज हम बात करेंगे मारुति की वैगन आर के बारे में जो आपको बेहद कम कीमत में नई जैसी मिल जाएगी। आइए हम आपको बताते हैं कि आप इसे कहां से खरीद सकते हैं।

साल 2008 मॉडल की मारुति 800 एसटीडी कार 35 हजार रुपये में लिस्ट की गई है। जिसकी लोकेशन मानेसर है, यह अब तक 126685 किलोमीटर चल चुकी है। पेट्रोल इंजन कार पहले मालिक की कार होती है। इसके रजिस्ट्रेशन की वैधता एक साल बची है.

2006 मॉडल की मारुति वैगन आर एलएक्सआई कार 45 हजार रुपये की कीमत के साथ लिस्ट की गई है। इसका स्थान गाजियाबाद है और यह अब तक 125802 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका है। पेट्रोल इंजन वाली कार 15 साल से ज्यादा पुरानी है लेकिन मौजूदा नियमों के मुताबिक यह दिल्ली-एनसीआर में नहीं चल सकती।

इतना ही नहीं, 2008 मॉडल की मारुति 800 एसटीडी एमपीएफ कार 19 हजार रुपये की कीमत के साथ लिस्ट है। इसका स्थान इंदौर है और यह अब तक 97731 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है। दरअसल, पेट्रोल इंजन वाली यह कार काफी पुरानी है, यह फर्स्ट ओनर की कार है।

नोट- rewanewsmedia.com किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देता है। यह लेख केवल जानकारी के लिए है.