एमजी मोटर्स ने लॉन्च की MG Astor Blackstorm Limited Edition, जाने नई खूबियां

 

भारतीय बाजार में फेस्टिवल सीजन को देखते हुए कार निर्माता कंपनियां धूम मचा रही हैं, कंपनियां एक से बढ़कर एक गाड़ियां अपडेट कर लॉन्च कर रही हैं, खास बात यह है कि कंपनी अपनी गाड़ियों के लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर रही है। रेनो किआ के बाद एमजी ने भी अपनी कई गाड़ियों के लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं। जो मॉडर्न लुक, डिजाइन और नए फीचर्स से लैस है।

हाल ही में एमजी मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी एस्टोर का नया ब्लैकस्टॉर्म लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। ताकि इस कार को खरीदने से पहले आप यहां कीमत, इंजन और फीचर्स के साथ नए अपडेट्स जरूर जान लें।

MG Aster Blackstorm Limited Edition Price

कंपनी ने MG Astor ब्लैकस्टॉर्म लिमिटेड एडिशन को 14,47,800 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। जिसमें इसे दो ट्रांसमिशन वेरिएंट में बेचा जाएगा। यह कनेक्टेड एसयूवी के 'स्मार्ट' वेरिएंट पर आधारित है।

कंपनी ने एमजी एस्टोर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को नए मॉडल में कई कॉस्मेटिक और फीचर्स को अपग्रेड करके लॉन्च किया है, इस एसयूवी के लिमिटेड एडिशन में जरूरी अपडेट की बात करें तो एस्टोर के डिजाइन हाइलाइट्स में ऑल-ब्लैक हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल बनाई गई है। ब्लैकस्टॉर्म संस्करण। है।

इसके साथ ही इसमें रेड कलर के फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स मिलते हैं। हेडलैम्प्स के लिए भी वही ब्लैक फिनिश किया गया है और ग्लॉसी ब्लैक डोर गार्निश और रूफ रेल्स को ब्लैक फिनिश लुक दिया गया है।

Engine in MG Astor Blackstorm Limited Edition

एमजी एस्टोर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में रेगुलर मॉडल वाला ही 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 110bhp पावर और 144Nm टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 8-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प मिलता है, कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी माइलेज में पहले से बेहतर हो गई है।

Features of MG Astor Blackstorm Limited Edition

सुरक्षा के लिहाज से कंपनी ने MG Astor ब्लैकस्टॉर्म लिमिटेड एडिशन को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ADAS, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ABS, EBD, हिल स्टार्ट, हिल डिसेंट से लैस किया है। नियंत्रण और ब्रेक सहायता। असिस्ट समेत कई अन्य सुविधाएं दी गई हैं।