MP : इनोवा कार के बोनट में मिला 1 करोड़ 74 लाख रुपए, इंजन में आग पकड़ी तो उड़ने लगे 500 के नोट, पकड़े गए तीन युवकों ने कही ये बात.. पुलिस के उड़ गए होश
सिवनी। उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र जा रहे एक इनोवा कार से पुलिस ने नगदी करोड़ों रुपए बरामद किया है। पुलिस ने कार में सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों युवक मुंबई के रहने वाले है। पूछताछ में तीनों युवकों ने पैसा का हिसाब नहीं दिया है।
जानकारी के अनुसार एक इनोवा कार से 1 करोड़ 74 लाख की नगदी बरामद की है। इनमें से करीब 1 लाख 87 हजार के नोट जले मिले। पुलिस ने बताया कि जब उसने इनोवा कार की तलाशी ली तो कार के बोनट और उसकी डिक्की में नोट नगदी नोट देख सकते में आ गए।
प्रदेश के 24 लाख किसानाें का ब्याज होगा माफ, ठेकेदारों को मिली इन चीजों में राहत
तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसमें युवकों ने बताया कि तीनों बनारस से नगदी लेकर मुम्बई सोना खरीदने जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध युवक सूनसान जगह में नोटों की गिनती कर रहे हैं।
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और तीनों युवकों से पूछताछ किया। तलाशी लेने पर गाड़ी के बोनट और डिक्की में नगदी रुपए मिला। इंजन की गर्मी से करीब 1 लाख 87 हजार के नोट जल गए थे। पुलिस ने आशंका जताई है कि पूछताछ के बाद मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।
LIKE करें रीवा न्यूज़ मीडिया का OFFICIAL PAGE पढ़ें ताजा खबरें
हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
FACEBOOK PAGE , INSTAGRAM, GOOGLE NEWS ,TWITTER
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे
विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 7694943182,6262171534