MP : सिंधिया को दिखाए गए काले झंडे, पुलिसकर्मियों ने छीना महिला का दुपट्टा : फिर ...

 

मध्य प्रदेश के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने दूसरे गढ़ मालवा का रविवार को दौरा किया. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया को काले झंडे दिखाए गए. एक महिला ने सिंधिया को विरोध में काले दुपट्टे दिखाएं जिसके बाद पुलिस ने महिला का दुपट्टा छीन लिया.

10 जुलाई से विशेष ट्रेन शुरू : बीना, भोपाल, हबीबगंज, इटारसी, हरदा और खंडवा में रुकेगी ये ट्रेन : पढ़िए जरुरी ख़बर

ग्वालियर के बाद अब नीमच में भी रिया को विपक्ष की कार्यकर्ताओं का विरोध देखना पड़ा बताते चलें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंधिया को काले झंडे दिखाए. इससे पूर्व जब ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछले महीने आए थे उस दौरान भी विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था,इस दौरान NSUI कार्यकर्ताओं ने कार में बैठे सिंधिया को पहले सूती मालाएं भेंट की, फिर ज्ञापन नुमा कागज देकर बेशर्म के फूल उन्हें थमा दिए. लेकिन सिंधिया ने भी यहां पर दरियादिली दिखाते हुए फूल लौटा दिए, लेकिन ज्ञापन का कागज रख और सूत की मालाएं अपने सुरक्षाकर्मी को रखने के लिए दे दी.

MP ALERT : चार दिन से लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, आपकी थोड़ी सी लापरवाही पढ़ सकती है भारी

सिंधिया यहां कोरोना से जिंदगी हार जाने वाले कार्यकर्ताओं के घर सांत्वना देने आए थे. इस दौरान वे भाजपा जिलाध्यक्ष और स्थानीय विधायक दिलीप सिंह के घर भी पहुंचे थे.