MP BOARD : दसवीं व बारहवीं के छात्र अब 31 दिसंबर तक भर सकते हैं 100 रुपये लेट फीस के साथ बोर्ड परीक्षा के फार्म

 

भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की दसवीं व बारहवीं परीक्षा फार्म 100 रुपये लेट फीस के साथ 31 दिसंबर तक भर सकते हैं। मंडल ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के साथ सोमवार को हुई बैठक के बाद निर्णय लिया। मंडल ने आदेश जारी किया कि बोर्ड परीक्षा का फार्म 31 दिसंबर तक सामान्य शुल्क 900 रुपये के साथ 100 रुपये लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं।

12 लाख की ब्राऊन शुगर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, पिता-पुत्र की गैंग कर रही थी तस्करी 

वहीं 1 से 15 जनवरी 2021 तक फार्म भरने पर 2 हजार रुपये और 16 से 31 जनवरी तक 5 हजार स्र्पये लेट फीस जमा करने होंगे। इसके बाद भी यदि कोई विद्यार्थी फार्म भरने से रह जाता है तो वह परीक्षा शुरू होने से एक माह पहले तक विलंब शुल्क 10 हजार रुपये देकर भर सकता है।

मिलावटखोरों को मिलेगी आजीवन कारावास की सजा, EXPIRY DATE की दवा बेचने पर होगी 5 साल की जेल 

अभी तक 31 दिसंबर तक दो हजार रुपये और 31 जनवरी तक विलंब शुल्क पांच हजार रुपये देने थे। बैठक में एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया से परीक्षा फार्म भरने की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की, जिसके लिए उन्होंने इंकार कर दिया।

सागर-दमोह मार्ग पर भीषण सड़क हादसा : खड़े ट्रक से टकराई बस, तीन की मौत, 22 घायल

उन्होंने कहा कि अब जिन्हें फार्म भरना है वे लेट फीस के साथ फार्म भर सकते हैं। फिर मंडल ने शाम को आदेश जारी कर लेट फीस 100 स्र्पये के साथ परीक्षा फार्म 31 जनवरी तक भरने का आदेश जारी कर दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत सिंह ने 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ फार्म भरने के निर्णय का स्वागत किया। साथ ही आंदोलन करने के निर्णय को निरस्त कर दिया। बता दें, कि प्रदेश के करीब 3 लाख विद्यार्थी फार्म भरने से चूक गए हैं। अब वे 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देकर फार्म भर सकते हैं।


हमारी लेटेस्ट खबरों से अपडेट्स रहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FACEBOOK PAGE INSTAGRAMGOOGLE NEWS ,TWITTER

मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और देश-दुनिया की सभी खबरों के साथ जुड़े हमसे